Global Parents Day 2022: हर साल 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में बच्चों को अपने माता-पिता को लाड़ प्यार करने, उनका सम्मान करने और उनके प्रयासों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे का अस्तित्व उसके माता-पिता की नींव पर बनाया गया है। वे बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना अपने बच्चों की जरूरतों और खुशी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करते हैं।
बता दें कि यूएन जनरल असेंबली (UN General Assembly) ने 2012 में ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाए जाने की घोषणा की थी। इस खास मौके पर यहां कुछ खास मैसेज और कोट्स (Quotes) दिए जा रहे हैं जिन्हें शेयर करके आप भी अपने पेरेंट्स को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दे सकते हैं…

Global Parents Day पर ये संदेश भेजकर करें विश
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी
सेवा करो मां बाप की, जन्नत भी मिलेगी
सब कुछ है मां बाप के साए में
खुशियां, प्यार अपनापन
ग्लोबल पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो बार नहीं मिलते, मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है पर हजारो गलतियां माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते..!!!! हैप्पी पेरेंट्स डे।

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मेरे दोस्त
पर याद रखना कि बस मां-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर जाए एक बार ये डाली
दोबारा इस पर फूल ये नहीं खिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2021
मेरे सिर पर जब भी बलाएं आईं
ढाल बन कर सामने मां-बाप की दुआएं आईं।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2021
आप इन प्यारे मैसेज को टेक्स्ट मैसेज, पिक्चर मैसेज, वॉयस नोट्स और एसएमएस के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं। इस दिन आप अपने माता-पिता को तोहफा देकर या इन मैसेज को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Singer KK के चेहरे और सिर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया ‘असामान्य मौत’ का केस