Galwan Valley को लेकर भारत में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है। Rahul Gandhi ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि “गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!”
Galwan Valley में चीन फहराया झंडा
नए साल के अवसर पर चीन ने भड़काने वाली कार्रवाई करते हुए Galwan Valley में झंडा फहराया और वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। चीन के सरकारी मीडिया से जुड़े शेन सिवेई (Shen Shiwei) ने वीडीयो को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, साल 2022 गलवान घाटी पर चीन का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, ये झंडा बहुत खास है क्योंकि यही ध्वज कभी थियानमान चौक पर फहराया गया था।
Galwan Valley में भारत और चीन के बीच है विवाद

गलवान घाटी में साल 2020 में 15 जून को दोनों देश के सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे वहीं चीन के भी कुछ सैनिको के मारे जाने की खबर थी। जिसके बाद से भारत और चीन के बीच लगातार गतिरोध कायम है।
बताते चलें कि इससे पहले नए साल के दिन चीन ने पूर्व लद्दाख के डेमचोक और हॉट स्प्रिंग इलाके में भारतीय सैनिकों को उपहार दिया था। इस तस्वीर को देखने के बाद लग रहा था कि दोनों देशों के बीच सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा। पर चीन द्वारा जारी किए गए वीडियो को बाद साफ हो गया है। मामला इतना जल्दी नहीं सुलझने वाला है।
ये भी पढ़ें
- Galwan Valley पर China ने फिर किया दावा, नए साल पर फहराया झंडा, देखें वीडियो
- वज्र-Trishul-भद्र-दंड-सैपर पंच से अब चीनी सैनिकों को मिलेगा जवाब, Apasteron Pvt Ltd तैयार कर रही है हथियार
- भारत की कूटनीति ने रंग दिखाया, LAC पर पीछे हटी चीनी सेना