Fuel Price: Petrol-Diesel के दाम स्थिर, जानें आपके शहर में क्‍या है? Rate

fuel Price: शुक्रवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन नहीं किया। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में आखिरी बार बदलाव 6 अप्रैल को किया गया था ।

0
460
Petrol Diesel Prices
Petrol Diesel Prices

Fuel Price: लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को नहीं मिला। फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आज यानी शुक्रवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन नहीं किया। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में आखिरी बार बदलाव 6 अप्रैल को किया गया था।

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है। डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी आज कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। ध्‍यान योग्‍य है कि एक दिन पूर्व ही सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे।

Fuel price
Fuel price

Fuel Price: सीएनजी में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम, पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि

बीते गुरुवार को सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम और रसोई गैस पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की गई थी।बताया जा रहा है कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के बाद ईंधन के दाम बढ़ने से इनके दामों में इजाफा हुआ है।

कीमतों में कल हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्‍ली में सीएनजी की कीमत अब 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये एससीएम तक पहुंच गई है।

Fuel Price: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये लीटर बिका पेट्रोल

देश के अंदर पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध और डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा।

इसकी सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या भीड़ उमड़ी। इस ऑफर के तहत हर ग्राहक को सिर्फ एक रुपये लीटर की दर से एक लीटर पेट्रोल दिया गया। अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल तैनात करना पड़ा।

यह कार्यक्रम ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ की ओर से आयोजित किया था। संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा का कहना था कि महंगाई तेजी से बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया।

Fuel Price
Fuel Price

Fuel Price: यहां जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्‍ली105.4196.67
नोएडा105.6897.03
गुरुग्राम105.5296.77
फरीदाबाद106.1797.40
मुंबई120.51104.77
कोलकाता115.1299.83
चेन्‍नई110.85100.94
लखनऊ105.3096. 88
देहरादून103.7597.39

(नोट- कीमत प्रति लीटर में दी गई हैं)

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here