Fact Check: लोकप्रिय भारतीय मिठाई, रेस्तरां और स्नैक्स कंपनी हल्दीराम अपने फलाहारी नमकीन पैकेट पर उर्दू में विवरण लिखने को लेकर विवादों में है। सोशल मीडिया पर हल्दीराम को लेकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, हल्दीराम के एक रेस्तरां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुदर्शन न्यूज की रिपोर्टर पैकेट पर उर्दू लिखने को लेकर रेस्तरां के स्टाफ से सवाल पूछती नजर आ रही है।
Fact Check: कैसे शुरू हुई Haldirams विवाद?
बता दें कि हल्दीराम विवाद तब शुरू हुआ जब एक रिपोर्टर का एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वह हल्दीराम के कर्मचारियों से पूछ रही थी कि पैकेट का वर्णन उर्दू भाषा में क्यों लिखा गया है। वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने हिंदू त्योहार के दौरान इस फलाहारी स्नैक्स को लेकर कंपनी की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है।

Fact Check: सच क्या है?
गौरतलब है कि फलाहारी नमकीन पैकेट में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा उर्दू नहीं है बल्कि अरबी है क्योंकि हल्दीराम एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है इसलिए वे अपने उत्पादों को खाड़ी देशों में भी बेचते हैं।

क्या कह रहे हैं ट्विटर यूजर्स?
बताते चलें कि इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि सभी को हल्दीराम का बहिष्कार करना चाहिए। उपयोगकर्ताओं में से एक ने लिखा कि चलो उन्हें सड़क पर उतार दें, कभी भी कोई हल्दीराम उत्पाद नहीं खरीदने जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने रिपोर्टर को ही आड़े हाथों ले लिया। एक वर्ग का कहना है कि हल्दीराम भी अपने उत्पादों को खाड़ी देशों में निर्यात करता है, इसलिए वे अरबी भाषा का उपयोग करते हैं। उर्दू नहीं। मैं इस हल्दीराम रेस्तरां के महिला को पत्रकार के असभ्य व्यवहार के प्रति अद्भुत प्रतिक्रिया के लिए सलाम करता हूं।
संबंधित खबरें…