Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट में आज भीषण आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई है। सूचना मिलते ही 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जानकारी मुताबिक आज 1 बजकर 16 मिनट पर आग लगी थी। हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आग इतनी भीषण लगी है कि आस-पास का ग्रीन बेल्ट इलाका भी जल कर खाक हो गया है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

Delhi Fire: आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा है कि, आग की सूचना जैसे ही मिली तभी मौके पर दमकल की गाड़िया भेजी गई थी। वहीं आग कैसे लगी है इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि 15 गाड़िया भी आग को बुझाने में सफलता हासिल नहीं कर पाई है।
दमकल विभाग द्वारा 7 और दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है। यानी अब तक कुल 22 गाड़िया मौके पर भेजी गई है। वहीं इंदिरापुरम के शक्ति खंड 3 में ग्रीन बेल्ट में बने फॉर्म हाउस में भी आग की घटना सामने आई है। वहां भी आग को काबू करने का प्रयास जारी है।

बता दें कि बीते दिनों 14 अप्रैल को दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित एक रेस्टोरेंट में भी भीषण आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़िया भेजी गई थी। दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार इस आग की सूचना भी दमकल विभाग को दोपहर 1:25 बजे मिली थी। उस आग पर भी कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया था।
संबंधित खबरें:
- Delhi Fire: पंजाबी बाग के रेस्तरां में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
- Uphaar Cinema Hall Fire: 1997 के बाद फिर लगी उपहार सिनेमा हॉल में आग, आखिर क्यों दोहरा रहा है इतिहास?