Delhi में आज कोरोना के 19,166 मामले दर्ज किए गए। शहर में कोविड की जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है। Delhi में पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत है, जो पिछले साल 5 मई के बाद सबसे अधिक है। शहर में अब तक 17 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आज Delhi में नए कोविड प्रतिबंधों में रेस्तरां में भोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, रेस्तरां को होम डिलीवरी और टेकअवे की अनुमति होगी।
Delhi में वर्तमान में 65,806 एक्टिव कोविड रोगी

गौरतलब है कि वीकेंड पर कम टेस्टिंग के चलते मामलों की संख्या कम हो सकती है। राजधानी में वर्तमान में 65,806 एक्टिव कोविड रोगी हैं, जो 15 मई के बाद से सबसे अधिक हैं। 44,028 मरीज होम-आइसोलेशन में हैं और ठीक होने की दर 94.20 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में करीब 14,076 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। दिल्ली ने पिछले पांच महीनों में हुई कुल मौतों की तुलना में इस महीने के पहले 10 दिनों में अधिक कोविड -19 मौतें दर्ज की हैं।

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि मरने वालों में से अधिकांश को कॉमरेडिडिटी थी और उन्हें वायरस का टीका नहीं लगाया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक वायरल बीमारी से 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सिर्फ पांच दिनों में 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
संबंधित खबरें:
- Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए 1.79 लाख केस, 146 लोगों की हुई मौत
- APN News Live Updates: देश भर में Corona Precaution Dose की हुई शुरुआत