Corona Vaccination In India: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा! 18 साल से अधिक उम्र वालों को 15 जुलाई से मुफ्त में लगेगी Booster Dose

0
332
Corona Vaccination In India: मोदी कैबिनेट की बड़ी घोषणा! 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज
Corona Vaccination In India: मोदी कैबिनेट की बड़ी घोषणा! 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज

Corona Vaccination In India: देश में 18 से 59 साल के लोग सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड का एहतियाती डोज या तीसरी डोज लगवा सकते हैं। आज मोदी कैबिनेट की ओर से यह बड़ी घोषणा की गई है जिसमें बताया गया है कि 75 दिनों तक एक विशेष अभियान के अंतर्गत 15 जुलाई से लोगों को यह डोज फ्री में लगाई जाएगी। दरअसल, भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के मौके पर यह अभियान चलाया जा रहा है।

ANU

Corona Vaccination In India: मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की घोषणा

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए कई फैसलों की घोषणा करने के लिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, मार्च 2020 से ही विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में भारत ही एक ऐसा देश है जहां 199 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अब तक सभी सरकारी केन्द्रों पर फ्री में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Corona Vaccination In India: साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है, “15 जुलाई, 2022 से लेकर अगले 75 दिन तक देश के 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को फ्री में बूस्टर डोज दी जाएगी, इससे उन्हें सुरक्षा भी मिलेगी। पहले ये बूस्टर डोज केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों के लिए थी लेकिन अब से सभी सरकारी केन्द्रों पर 18 से 59 वर्ष के लोगों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त कर दी गई है।” वहीं उन्होंने मीडियाकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी।

ANURAG

Corona Vaccination In India: आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया है।

संबंधित खबरें:

PM Modi Deoghar Visit: देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, भगवान शिव का किया अभ‍िषेक

Coronavirus को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा- ”महामारी खत्म होने की कगार पर नहीं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here