कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में तीसरी लहर आ चुकी है। देश में जिस तरह से मामलों में उछाल देखा जा रहा है वह बेहद डराने वाला है। पिछले 24 घंटों के भीतर 1,59,632 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के कारण एक दिन में 327 लोगों की मौत हुई है और 40,863 लोग ठीक हुए हैं। कोरोन का पॉजिटिविटी रेट 10.21 फीसदी पर पहुंच गया है।
Corona से इतने लोग हुए ठीक
मौजूदा समय में भारत में सक्रिय मामले 5,90,611 हैं जबकि कुल 3,4453,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 10.21 फीसदी बना हुआ है। पहली और दूसरी खुराक मिलकर बीते 24 घंटों में 151.58 करोड़ टीकाकरण किया गया।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए और 13 रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 जबकि मृतकों की संख्या 1,41, 627 हो गई।
Corona ही है Omicron
वहीं ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 64 कुल नए मामले सामने आए हैं। देश में ओमिक्रॉन से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 3,000 हजार के पार हो गई है।
ओमिक्रॉन को तीसरी लहर (Third Wave) कहा जा रहा है इस बीच आईआईटी कानुपर के वरिष्ठ प्रोफेसर मणींद्र अग्राल (Manindra Agarwal) ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर फरवरी माह में पीक पर रहेगी। पर राहत वाली बात यह है कि इस बार न तो मरीजों की संख्या ज्यादा होगी और न ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ेगी। अग्रवाल ने साथ ही बताया कि फरवरी के बाद ओमिक्रॉन की लहर धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
संबंधित खबरें:
APN News Live Updates: कोरोना संकट को लेकर PM करेंगे आज बैठक; पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें