
CAQM: एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने दिल्ली-NCR में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। CAQM ने चरणबद्ध तरीक़े से स्कूल और कॉलेज खोलने की इजाज़त देते हुए कहा की कक्षा 6 से आगे की कक्षाओं की पढ़ाई तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। जबकि कक्षा 5 तक की कक्षाओं में भी बच्चे 27 दिसंबर से पढ़ाई के लिए जा सकेंगे।
CAQM ने स्कूल बंद रखने का दिया था निर्देश

दरअसल CAQM ने 16 नवंबर को दिल्ली NCR में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सभी स्कूल,कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया था। उसके बाद मिले कई ज्ञापनों पर गौर करने के बाद कमीशन ने इस फैसले की आज समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया। CAQM ने कहा, “पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।”
आयोग ने कहा कि उसे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यावेदन प्राप्त हुए। एक बयान में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद आयोग ने लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के संबंध में विभिन्न संगठनों के अनुरोधों की जांच की।
संबंधित खबरें:
- Delhi Air Pollution: राहत की खबर, हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी से सुधर कर ‘खराब’हुई
- केजरीवाल सरकार ने स्कूल किए बंद, Air Pollution मामले पर SC से लगी थी फटकार
- Air Pollution पर सुनवाई के दौरान SC ने की सख्त टिप्पणी, कहा- 24 घंटे का समय देते हैं सरकारें फैसला लें, पढ़ें 5 बड़ी…
- Air pollution मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने केंद्र से पूछा- निर्माण कार्य पर रोक के बाद भी Central Vista का काम क्यों चल रहा है?