Delhi में BJP संसदीय दल की बैठक खत्म, Parliament में हंगामे और यूपी चुनाव पर हुई गहन चर्चा

0
283

देश की राजधानी Delhi में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक मंगलवार 7 दिसंबर को हुई। बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी और जितेंद्र सिंह सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।

दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र संपन्न हुई इस बैठक में यूपी चुनाव और संसद में चल रहे विपक्षी दलों के साथ गतिरोध की स्थिति पर गहन चर्चा हुई।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह 14 दिसंबर को अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान सभी जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का खुद जायजा लेना चाहते हैं।

वैसे इससे पूर्व में गृह मंत्री अमित शाह ने भी वाराणसी दौरे के दौरान यूपी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी। अमित शाह ने काशी दौरे के दौरान पड़ोसी जिले आजमगढ़ का भी दौरा किया था और वहां पर एक यूनिवर्सिटी की आधारशीला रखी थी। अमित शाह के उस दौरे के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे।

यह बैठक अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक पहले संसद भवन परिसर में ही प्रस्तावित थी। लेकिन संसद भवन परिसर के ऑडिटोरियम में मरम्मत कार्य होने के कारण बैठक स्थल को बदल कर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में कर दिया गया। यह बीजेपी संसदीय दल की बैठक के इतिहास में पहली बार हुआ जब मीटिंग संसद परिसर के बाहर रखी गई।

संसद सत्र के दौरान बीजेपी की यह पुरानी परिपाटी रही है कि हर मंगलवार को वह संसदीय दल की बैठक बुलाती है।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संदन में गतिरोध की स्थिति पर लंबी चर्चा हुई। पार्टी की बैठक में इससे निपटने के लिए उपायों पर मंथन हुआ। इसके अलावा यूपी चुनाव को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान आंदोलन और वोटों का गणित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here