Punjab सीएम Bhagwant Mann ने विधायको की पेंशन पर लिया बड़ा फैसला, कहा- अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी

सीएम ने कहा कि आज किसी को 4 लाख तो किसी को 5 लाख पेंशन मिल रही है। इसलिए अब पंजाब सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है।

0
478
punjab news
punjab news

Bhagwant Mann: पंजाब में पेंशन (Pension) को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ़ एक ही पेंशन मिलेगी। कई बार चुनाव जीते विधायकों और पूर्व विधायकों को हर टर्म की पेंशन नहीं मिलने वाली।

बता दें कि इससे पहले जो भी जितनी बार विधायक बनता था, पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी। इसलिए अब कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी विधायक बना हो लेकिन उसको पेंशन केवल एक बार विधायक बनने वाली ही मिलेगी। सीएम ने कहा कि, अब पंजाब का खजाना नेताओं के लिए नहीं, जनता के लिए इस्तेमाल होगा।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: विधायकों की फैमिली की पेंशन में भी होगी कटौती

सीएम ने कहा कि विधायक पहले हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, लेकिन बहुत सारे विधायक तीन बार जीते, चार बार जीते, 6 बार जीते, लेकिन वो फिर हार गए। हार गए लेकिन फिर भी हर महीने लाखों रुपए उनके खाते में भेजे जा रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो पहले विधायक थे, फिर सांसद बने, लेकिन पेंशन वो दोनों की उठा रहे हैं।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

सीएम ने कहा कि आज किसी को 4 लाख तो किसी को 5 लाख पेंशन मिल रही है। इसलिए अब पंजाब सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। कोई बेशक कितनी बार जीते लेकिन अब से पेंशन केवल एक बार जीतने के हिसाब से ही दी जाएगी। वहीं विधायकों की फैमिली के पेंशन में भी कटौती का फैसला लिया जाएगा। इससे करोड़ों रुपए बचेंगे जो लोगों की भलाई के लिए खर्च करे जाएंगे।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here