Baba Ramdev बोले – पेट्रोल-डीजल के दाम राष्ट्रहित के लिए बढ़ रहे हैं, Digvijaya Singh ने किया हमला

0
357
Baba Ramdev on Inflation
Baba Ramdev on Inflation

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices) लगातार बढ़ रहे हैं और देश की जनता बढ़ते दामों से बहुत त्रस्त है। बीजेपी की सरकार ने सत्ता में आने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के वादे किए थे। यूपीए के शासन के दौरान ईधन के बढ़ते दामाें को लेकर बहुत सारे धरना प्रदर्शन भी हुआ करते थे। Baba Ramdev के पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलना चाहिए वाले पुराने ट्वीट्स अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब कल पत्रकारों ने जब उनसे पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा तो बाबा रामदेव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम इसलिए कम नहीं हो पा रहेे हैं क्‍योंकि सरकार अभी राष्ट्रहित के काम कर रही है और भविष्य में दाम जरूर कम होंगे।

एक दिन सपना साकार होगा सरकार से ऐसी अपेक्षा है : रामदेव

एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से सवाल पूछा कि आपने कहा था कि अगर देश में काला धन वापस आ जाएगा तो पेट्रोल 30 रूपये सस्ता हो जाएगा लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते नहीं हुए है तो इसका मतलब क्‍या यह है कि जो काला धन है वह और बढ़ रहा है? इस पर जवाब देते हुए तो योगगुरु ने कहा, ” देखो जो कालाधन, भ्रष्टाचार, व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैंने पूरे देश में आंदोलन चलाया तो मैंने उस समय कुछ प्रोविजन्स रखे थे कि टैक्स अर्निज्म से और अलग-अलग प्रकार के जो कुछ आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम थे तो मैंने यह बोला था कि जो क्रूड ऑइल का रेट है उसके अनुरूप यदि तेल बेचा जाए और उसके ऊपर टैक्स कम कर दिया जाए तो निश्चित रूप से जो मैंने बोला था, वो हो सकता था। अब सरकार ने जिस तरह से पूरी अर्थव्यवस्था को संजोया हुआ है, अब उनको राष्ट्रहित के सामाजिक कार्यों को भी जारी रखना है, अलग-अलग आर्थिक चुनौतियां हैं, सरकार भी चलानी है तो इसके लिए वो टैक्स नहीं हटा पा रहे हैं। कभी न कभी ये सपना साकार होगा, ऐसी अपेक्षा है। ”

दिग्विजय सिंह ने रामदेव को घेरा

बाबा रामदेव के इस बयान पर लोग उनकी सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना कर रहे हैं। मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) हमेशा से बाबा रामदेव के आलोचक रहे हैं और उनके बयान पर उन्होंने ट्वीट किया है, ”मैंने जब इसे आज से नौ साल पहले ठग कहा था क्‍या गलत कहा था?”

कांग्रेस की महिला नेत्री अलका लांबा ने भी बाबा रामदेव के बयान पर उन पर हमला किया है। उन्होंने Twitter पर लिखा, ”ठगों में महाठग – बाबा आम-देव”

alka lamba tweet



यह भी पढ़ें: Petrol & Diesel Prices: Rahul Gandhi ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला, बॉलीवुड फिल्ममेकर ने कांग्रेस पर कसा तंज

BJP नेता के 200 रुपये प्रति लीटर वाले बयान पर Kumar Vishwas ने कहा, ‘400 होगा तो क्‍या छत डलवा लेंगे?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here