भूमि पूजन से पहले अयोध्या सज धजकर तैयार है.. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.. हर तरफ पीला और भगवा रंग दिखाई दे रहा है.. राम मंदिर भूमि पूजन के पहले पूजन स्थल पर पंचांग पूजन शुरू हो गया..  गौरी गणेश के पूजन के साथ ही राम मंदिर के भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ.. तैयारियों को परखने और पीएम मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे.. सीएम योगी इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते, उनसे जानकारी लेते हुए नजर आए।

सीएम योगी ने भूमि पूजन स्थल के अलावा हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया.. योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की.. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो से तीन घंटे के लिए अयोध्या में रहेंगे.. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा.. मुहूर्त में ट्रस्ट से जुड़े लोग, राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग और अन्य मेहमानों को बुलाया गया है…ब्यूरो रिपोर्ट ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here