बस कुछ दिन और… जल्द EC जारी करेगा पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का नोटिफिकेशन, संभावित खाका तैयार

Assembly Elections: भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 5 राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव की तारीखों का संभावित खाका तैयार कर लिया गया है।

0
80
Assembly Elections in 5 States
Assembly Elections in 5 States

Assembly Elections: भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 5 राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव की तारीखों का संभावित खाका तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2 और मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में मतदान संपन्न कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर महीने में पांच राज्यों में मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।

Assembly Elections: 5 राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ चुनाव आयोग की बैठक

सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 दिसंबर के बीच मतगणना की तारीख तय की जा सकती है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्तों की मुहर लगने के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर इनकी घोषणा होगी। 5 राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ आज चुनाव आयोग दिल्ली में बैठक कर रहा है। इसके बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here