Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं, गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं।

कुछ समय बाद मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई है।
Arvind Kejriwal: बीजेपी के कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में “द कश्मीर फाइल्स”(The Kashmir Files) फिल्म पर दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) को हिरासत में लिया है। साथ ही प्रदर्शन कर रहे 40 से 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड भी लगाए और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। प्रदर्शनकारी इन बैरिकेड को तोड़कर आगे निकल गए। वॉटर कैनन चलने के बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। कहा जा रहा है कि इस दौरान ही कुछ बीजेपी का कार्यकर्ताओं ने सीएम के घर पर तोड़फोड़ की है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
- Arvind Kejriwal ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ, निर्देशक Vivek Agnihotri बोले- नफरत करने वालों को भी फिल्म से हो रहा है प्यार
- The Kashmir Files को लेकर BJP का Arvind Kejriwal पर वार, Kapil Mishra बोले- कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बताना मतलब..