Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम Arvind Kejriwal ने कहा कि आज की तारीख में बीजेपी का काम महज एक फिल्म का प्रचार करना रह गया है।
Arvind Kejriwal ने विधानसभा में क्या कहा?
Arvind Kejriwal ने कहा कि जब एलजी साहब ने भाषण देना शुरू किया तो बीजेपी के लोग नारे लगाने लगे- द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, दारू के ठेके बंद करो। बीजेपी वालों को नहीं पता कि नारे किस चीज के लगाने हैं। ऊपर से आदेश आया तो था कि नारे लगाने हैं लेकिन यह नहीं बताया कि नारे किस चीज के लगाने हैं। पिछले वाले ने आगे वाले से कहा कि आज कश्मीर फाइल्स के नारे लगाने हैं।

केजरीवाल ने आगे कहा- ”जैसे रैलियां होती हैं उसमें टीवी वाले माइक लगा देते हैं। किसलिए आए हो तो वह जवाब देने की जगह यहां वहां देखता है। क्या हाल बना दिया इनका इसलिए थोड़े राजनीति में आए हो। फिल्म बंटी और बबली में एक सीन था जिसमें लोगों की भीड़ एक घर के बाहर जाकर नारे लगाती है कि हमारी मांगें पूरी करो। नेता बाहर आता और पूछता है कि आप लोगों की मांगें क्या हैं? सब यहां वहां देखने लगते हैं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बीजेपी के सारे लोग गली-गली में जाकर एक पिक्चर के पोस्टर लगा रहे हैं। इसलिए आए थे राजनीति में । अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे?
‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में

द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन की सच्ची कहानी बताती है। यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा और संघर्ष की दिल दहला देने वाली कहानी है।

द कश्मीर फाइल्स की कास्ट में अनुपम खेर- पुष्करनाथ, मिथुन चक्रवर्ती- ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार- कृष्ण पंडित, पल्लवी जोशी- राधिका मेनन, भाषा सुंबली- श्रद्धा पंडित और चिन्मय मंडलेकर- फारूक मलिक उर्फ बिट्टा के रूप में हैं।
संबंधित खबरें…