APN News Live Updates: देशभर में Republic Day 2022 को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला।राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक कि निगरानी रखी जा रही है। दुनियाभर से भारत को इस अवसर पर शुभकामना संदेश भेजे जा रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को फहराया।
जाट नेताओं से बोले Amit Shah- 2017 में आपने बहुत डराया, धमकाया और हड़काया, मेरी जगह कोई और होता तो रो देता

Amit Shah: बुधवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यूपी चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक की। इस मीटिंग में कई जाट नेता शामिल हुए। इस मीटिंग में अमित शाह (Amit Shah) ने जाट नेताओं से कहा कि 2017 में आप लोगों ने बहुत डराया धमकाया। मेरी जगह कोई और होता तो रो देता। पढ़ें विस्तार से…
Goa Election 2022: बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें किन्हें मिला है मौका

Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को छह उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की है। गोवा में 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा। भाजपा कि ओर से घोषित छह उम्मीदवारों में बिचोलिम से राजेश तुलसीदास पाटनेकर, कलंगुट से जोसेफ रॉबर्ट सेकीरा, सेंट क्रूज़ से एंटोनियो फर्नांडीस, कंबरजुआ से जनिता पांडुरंग मडकाइकर, कोर्टालिम से नारायण जी नाइक, कर्टोरिम से एंथनी बारबोसा हैं। इससे पहले गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जैसे शीर्ष भाजपा नेता भी चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार के लिए राज्य में पहुंचेंगे। पढ़ें विस्तार से…
Mumbai के बांद्रा में एक 5 मंजिला इमारत गिरी, 3 महिलाओं समेत 6 को बचाया गया

Mumbai: मुंबई (Mumbai) के ईस्ट बांद्रा में एक पांच मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आई है। वहीं दमकल की पांच गाड़ियां और 6 एबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं। बीएमसी ने इसकी जानकारी दी। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी मुंबई (Mumbai) के ही मलाड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया था। हालंकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। इससे पहले हाल ही में दक्षिण मुंबई में एक 20 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना भी सामने आई थी, जिसके बाद अब इमरात गिरने का मामला सामने आया है। पढ़ें विस्तार से…
RRB NTPC Result: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने छात्रों से की कानून हाथ में न लेने की अपील, कहा- हम उनकी शिकायतों और चिंताओं को गंभीरता से लेंगे

RRB NTPC Result: बिहार में चयन प्रक्रिया को लेकर हजारों छात्रों के विरोध के एक दिन बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज छात्रों से हिंसक गतिविधियों का सहारा नहीं लेने का आग्रह किया है। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि मंत्रालय उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए काम कर रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे कानून अपने हाथ में न लें। हम उनकी शिकायतों और चिंताओं को गंभीरता से लेंगे। इससे पहले दिन में, रेलवे ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) और स्तर 1 परीक्षणों को स्थगित करने का निर्णय लिया। पढ़ें विस्तार से…
Republic Day 2022: उत्तराखंड की टोपी, मणिपुरी गमछा, क्या चुनाव को साध रहे हैं PM Narendra Modi?

Republic Day 2022: विभिन्न राज्यों में विविध भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली टोपी पहनने की अपनी परंपरा को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस बार भी जारी रखा है। पीएम नरेंद्र मोदी को भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस पर पीएम को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते समय पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का अनोखी टोपी पहने देखा गया। प्रधानमंत्री को ‘ब्रह्मकमल’ पहने भी देखा गया, जो उत्तराखंड का राज्य फूल है। पढ़ें विस्तार से…
Ghulam Nabi Azad को मिला पद्म भूषण तो कपिल सिब्बल बोले- ये विडंबना ही है कि कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को केंद्र सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है। अब इस मामले में सियासत ने तूल पकड़ लिया है। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को सम्मानित किए जाने पर पार्टी के ही एक दूसरे सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी को घेरा है। पढ़ें विस्तार से…
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर पढ़ें Indian Constitution की 5 अहम बातें
Republic Day 2022: भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। यह दिन भारत के इतिहास में बहुत ही अहम स्थान रखता है। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था। 26 नवंबर 1949 वह दिन था जब भारत ने संविधान को औपचारिक तौर पर स्वीकार किया था और 26 जनवरी 1950 को लागू किया था। पढ़ें पूरी खबर
Republic Day 2022: 73वां गणतंत्र दिवस है बहुत खास, जानें क्या-क्या हुए हैं बदलाब

Republic Day 2022: बुधवार को हमारे देश का 73वां गणतंत्र दिवस है। चूंकि इस साल केंद्र सरकार ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मना रही है, लिहाज़ा इस गणतंत्र दिवस को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब से हर साल गणतंत्र दिवस का आयोजन आठ दिनों तक किया जाएगा। इसी के चलते इस साल से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत 24 जनवरी की बजाय सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन 23 जनवरी से होगी और यह गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन 30 जनवरी (शहीद दिवस) तक चलेगी। पढ़ें पूरी खबर