APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार को झटका लगा है। मुलायम सिंह की छोटी बहू Aparna Yadav आज बीजेपी में शामिल हो गयी। अपर्णा यादव ने बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पिछले विधानसभा चुनाव में वो लखनऊ कैंट सीट से चुनाव हार गयी थी। पढ़ें पूरी खबर
इधर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी से नाराज हो गयी है। उन्होने फेसबुक पोस्ट लिखकर पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि -संस्कार, शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर ? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत।
क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से है। क्या बहन – बेटी की भी जाति और धर्म होती है ? अगड़ा भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट भाजपा को करेगा या नही इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नही जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे ऐसा क्यों ? कृप्या सलाह न दे मैं कहां जाऊ क्या करूँ , मैं जहां हूं ठीक हूं।
Goa Election 2022: AAP ने Amit Palekar को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार, 14 फरवरी को है मतदान

Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने Amit Palekar को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम की घोषणा की। उनके नाम का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि नए चेहरे, गोवा के असली आम आदमी हैं। अब इन भ्रष्ट दलों के “पैसे से सत्ता, सत्ते से पैसे” का चक्र खत्म हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand Election 2022: बिपिन रावत के भाई कर्नल Vijay Rawat बीजेपी में शामिल

Uttarakhand Election 2022: बिपिन रावत के भाई कर्नल Vijay Rawat आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में उनकी मुलाकात भी हुई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी से मिलती है। पढ़ें पूरी खबर
UP Election 2022: ‘मुझे कुत्ता बना दिया, मुसलमानों एक हो जाओ’, टिकट नहीं मिलने पर बोलें Imran Masood; देखें वायरल VIDEO

UP Election 2022: हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए Imran Masood का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं की ‘मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मेरे से पैर पकड़वा लिया, मुझे कुत्ता बना दिया है, तुम एक हो जाओगे तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे। हालांकि वीडियो की सत्यता का दावा एपीएन न्यूज नहीं करता है। पढ़ें पूरी खबर
UP Election 2022: BJP ने जारी किया स्टार प्रचारकों का लिस्ट, Varun Gandhi को नहीं मिली जगह, देखें नाम
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात तक 30 नेताओं के नाम इस लिस्ट में हैं। अगर प्रमुख चेहरों की बात करें तो इस लिस्ट में राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी भी शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में सांसद वरुण गांधी को जगह नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर
Harak Singh Rawat की कांग्रेस में एंट्री पर Suspense, हरीश रावत ने कहा- Congress पार्टी भगवान की तरह है…

Harak Singh Rawat की कांग्रेस में एंट्री पर Suspense बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से जब हरक सिंह रावत को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान की तरह है और भगवान के बहुत सारे भक्त होते हैं। यह जरूरी नहीं कि सभी भक्त अच्छे हों। अब यह भगवान और भक्त पर निर्भर करता है कि भक्त भगवान को कैसे खुश करता है और भगवान किन भक्तों को स्वीकार करता है। पढ़ें पूरी खबर
APN News Live Updates: Delhi में कोरोना के 11,684 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट भी घटी

APN News Live Updates: Delhi में मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई। इस समय राजधानी में 78,112 एक्टिव केस हैं। Delhi में पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.47% हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 12,527 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 27.99% थी। पढ़ें पूरी खबर
Mumbai News: Dharavi में भाई और पिता नाबालिक बच्ची का हर दिन करते थे बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai News: इस दुनिया में लड़कियों के लिए कौन सी जगह सुरक्षित है इस पर बहस करना जरूरी है। मुझे लगता है कि मां की कोख ही है जहां एक बच्ची को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। वरना यहां तो भाई और पिता भी अपनी बहन- बेटी को हवस का शिकार बना लेते हैं। कुछ इसी तरह की खबर मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi) इलाके से आई है जहां पर भाई और पिता बच्ची का हर दिन बलात्कार करते थे। खूनी रिश्तों को शर्मसार करने वाले ये दरिंदे अब पुलिस हिरासत में हैं। दोनों को कोर्ट ने 22 जनवरी तक Judicial Custody में भेज दिया है।
Corona Update: देश में एक दिन में 2,82,970 नए मामले, 441 लोगों की हुई मौत

Corona Update: लगातार 2 दिनों तक कम होने के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 441 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 18,31,000 हो गयी है। भारत में अब तक कोरोना से 4,87,202 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में Omicron के 8,961 मामले अब तक पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर