APN News Live Updates: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाले के डोरंडा मामले में दोषी ठहराए गए हैं। पूरा मामला डोरंडा कोषगार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रांची में स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अभी तक सजा का ऐलान नहीं हुआ है। अगर लालू प्रसाद यादव को 3 साल से कम की सजा होती है तो जमानत मिल सकती है। अगर इससे अधिक सजा होगी तो, लालू प्रसाद यादव को फिर जेल में समय गुजारना पड़ेगा।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को अब तक चारा घोटाला के सभी मामलों में 3 साल की सजा मिली है। उन्हें चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था।…पूरी खबर यहां पढ़ें
पूर्व पीएम HD Devegowda ने किया KCR का समर्थन, कहा- बधाई हो, आपने बड़ी लड़ाई लड़ी है

HD Devegowda: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को फोन किया और विपक्षों को एक साथ एकजुट होने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने के लिए सीएम के आह्वान का समर्थन किया। देवेगौड़ा ने सीएम केसीआर से कहा कि बधाई हो, आपने बड़ी लड़ाई लड़ी है, हम आपके साथ हैं, हमें सांप्रदायिक ताकतों से लड़ना होगा और देश को बचाना होगा। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि जल्द ही बेंगलुरू में उनसे मुलाकात करेंगे। पढ़ें विस्तार से…
Thanjavur Student Suicide Case: सीबीआई ने तंजावुर छात्र आत्महत्या मामले में दर्ज की FIR, मद्रास HC ने दिया था आदेश

Thanjavur Student Suicide Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को तंजावुर छात्र आत्महत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की। यह मामला तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक ईसाई मिशनरी स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा की मौत से संबंधित है, जिसे कथित तौर पर उसके स्कूल द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। यह घटनाक्रम सुप्रीम कोर्ट द्वारा तंजावुर में एक 17 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से मौत की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करने के बाद आया है। पढ़ें विस्तार से…
MP News: मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan हुए कोविड पॉजिटिव, खुुद को किया आइसोलेट

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan कोविड पॉजिटिव हो गए गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज की हालत सामान्य है और उनमें महामारी के हलके लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया है। पढ़ें विस्तार से…
Punjab Election 2022 के लिए SAD-BSP Manifesto हुआ जारी, घोषणापत्र में किए गए 15 बड़े वादे

SAD-BSP Manifesto: 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता से बाहर हुई अकाली दल की कोशिश इस बार पंजाब में वापसी करने की है। अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की पार्टी बीएसपी के साथ गठबंधन किया है। मंगलवार को दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल समेत बीएसपी-अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पढ़ें विस्तार से…
Punjab Election: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री Ashwin Kumar ने इस्तीफा देकर कहा- पार्टी में नेतृत्व की कमी है

Punjab Election: एक तरफ जहां कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पिछले दो सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं और अब राज्य के पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के साथ कई साल पुराने रिश्ते को समाप्त कर दिया है। बता दें कि पूर्व कानून मंत्री Ashwin Kumar ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सौंपा है। पढ़ें विस्तार से…
शरारती तत्वों ने Sansad TV के YouTube Channel से की छेड़छाड़, नाम बदलकर “Ethereum” किया

Sansad TV: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी (Sansad TV) ने आज कहा कि उसके YouTube अकाउंट से छेड़छाड़ की गयी थी और कुछ शरारती तत्वों द्वारा चैनल का नाम “Ethereum” कर दिया गया। इसके तुरंत बाद YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए चैनल का अकाउंट बंद कर दिया गया था। संसद टीवी ने कहा, “यूट्यूब ने सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से ठीक करना शुरू कर दिया है और यूट्यूब चैनल को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।” पढ़ें विस्तार से…
Helicopter को अनुमति न मिलने को लेकर Charanjit Singh Channi का PM Modi पर वार, बोले- ‘मैं मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं’

Punjab के मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi ने दावा किया है कि सोमवार को उनके हेलीकॉप्टर को 2 बार उड़ान भरने की अनुमति पीएम मोदी के कारण नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पहले चंडीगढ़ से राहुल गांधी की रैली में जाने के लिए और बाद में सुजानपुर से जालंधर में एक बैठक में शामिल होने के लिए उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने नहीं दिया गया है। जिसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर में हो रही रैली थी। पढ़ें विस्तार से…
अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim की बहन समेत कई लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Dawood Ibrahim : कुख्यात माफिया सरगना दाऊद और उसकी डी कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई FIR के आधार पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई सहित आसपास के करीब 10 जगहों पर छापामारी कर रहा है। छापेमारी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों पर की जा रही है। अब तक की गई छापेमारी के दौरान ईडी को कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। इस बाबत कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इसी क्रम में दाऊद की बहन हसीना पारकर के ठिकानों पर भी छापामारी हुई। पढ़ें विस्तार से…
CM Nitish Kumar ने विरोधियों पर साधा निशाना

APN News Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद से समाजवाद को खतरा है। कुमार ने अपने साप्ताहिक जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूरे बिहार को अपना परिवार मानता हूं। लेकिन कुछ लोग, जो अपनी समाजवादी पहचान के माध्यम से राजनीति में उठे, अब समाजवाद के सिद्धांतों की अवहेलना कर रहे हैं।
अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जो लोग राजनीति में अपने ही परिवार में केंद्रित होंगे, वह कुछ समय की ही बात होगी। एक समय आएगा कि फिर कोई भविष्य नहीं रहेगा और यह कई जगह शुरू भी हो गया है।…पूरी खबर यहां पढ़ें
संबंधित खबरें:
- Canada में 50 सालों में पहली बार Emergency Act लागू, PM Justin Trudeau बोले- Blockades से अर्थव्यवस्था को हो रहा है नुकसान
- जब PM Modi की मां हीराबेन ने सुषमा स्वराज के नाम पर रखा बच्ची का नाम, प्रधानमंत्री ने खुद सुनाया किस्सा