APN News Live Updates: मौसम में बदलाव और बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक हीटवेव का कहर रहेगा। दिल्ली में आज 13 जून को न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पढें वस्तार से…
दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, इन 5 बाजारों का होगा पुनर्विकास
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि दिल्ली के बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन बाजारों में कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट में दिल्ली की जनता के लिए बाजारों को पुनर्विकास करने की बात की थी। अब इसकी शुरूआत की जा रही है। दिल्ली सरकार पहले फेज में पांच बाजारों का पुनर्विकास करेगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली में कई बाजार हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। हर एक बाजार की अपनी ऐतिहासिक कहानी है।
APN News Live Updates: पंजाब के पूर्व सीएम Parkash Singh Badal से मिलने पहुंचे हरियाणा के सीएम Manohar Lal

APN News Live Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फोर्टिस अस्पताल में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की। बता दें कि पार्टी प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी थी कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल को उल्टी होने के बाद शनिवार रात को अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत भी थी। फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। सीएम ने उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।
APN News Live Updates: केजरीवाल सरकार के मंत्री Satyendra Jain को बड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

APN News Live Updates: मनी लॉन्ड्रिंग मामले केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा है। आप के नेता और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सतेन्द्र जैन 13 दिन तक ED की हिरासत में रह चुके हैं। सतेन्द्र जैन को आज स्पेशल जज गीताजंलि गोयल की कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं सत्येंद्र जैन ने अदालत में ज़मानत अर्जी दाखिल की है। जिस पर कोर्ट कल सुनवाई करेगा। पढ़ें विस्तार से..
APN News Live Updates: फ्यूचर ग्रुप विवाद में Amazon को बड़ा झटका, NCLAT ने 45 दिन में 202 करोड़ रुपये जमा करने का दिया निर्देश

APN News Live Updates: अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) और फ्यूचर ग्रुप के बीच जारी विवाद में अमेजन (Amazon) को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal- NCLAT) ने कंपनी को 45 दिनों के भीतर 202 करोड़ रुपये जुर्माना जमा करने को कहा है। इतना ही नहीं NCLAT ने कहा कि इसका काउंटडाउन आज यानी 13 जून से ही शुरू हो गया है। पढ़ें विस्तार से..
APN News Live Updates: कोरोना के नए मामलों में भारी इजाफा, बीते 24 घंटों में मिले 8 हजार से ज्यादा नए मरीज

APN News Live Updates: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा केस सामने आए है। हर दिन कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटो में 8,084 कोरोना नए केस सामने आए हैं। बता दें कि कल देश में 8,582 नए मरीज कोरोना मिले थे। वहीं कोरोना से 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। बढ़ रहे मामलों के चलते भारत में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 47,995 हो गई है। कहा जा रहा है कि इस साल के ये सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज है जो अब सामने आ रहे हैं। देश में डेली Positivity रेट 3.24% दर्ज किया गया है।
APN News Live Updates: Rahul Gandhi की पेशी से पहले कांग्रेस नेता का प्रदर्शन, नारेबाजी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिया गया हिरासत में

APN News Live Updates: नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के सामने राहुल गांधी पेश होने वाले हैं। जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता देशभर में सत्याग्रह मार्च कर रही है।। पुलिस द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं, राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इसमें रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती से पता चलता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से डर गई है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: एक्ट्रेस Shraddha Kapoor के भाई सिद्धांत को लिया गया हिरासत में, ड्रग्स लेने का लगा आरोप

APN News Live Updates: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत (Siddhant) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कहा जा रहा है कि उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है। श्रद्धा कपूर के भाई को बेंगलुरु में पुलिस ने हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक श्रद्धा कपूर के भाई अपने 6 दोस्तों संग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे। जहां पुलिस ने देर रात छापा मारा। जब सभी लोगों का पुलिस द्वारा टेस्ट किया गया तो सभी ड्रग्स टेस्ट में पॉजेटिव पाए गए हैं। पढ़ें विस्तार से…
पेज अपडेट जारी है…