APN News Live Update: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे AG Perarivalan (एजी पेरारिवलन) को रिहा करने का फैसला किया है। पेरारिवलन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी जिसके खिलाफ पेरारिवलन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 31 साल बाद पेरारिवलन को रिहा कर दिया है। राजीव गांधी के हत्याकांड के समय पेरारिवलन की उम्र 19 साल की थी। पढ़ें विस्तार से…
‘वीजा के लिए रिश्वत’ मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, Karti Chidambaram के सहयोगी Bhaskararaman गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित चार्टर्ड अकाउंटेंट और कार्ति चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कररमन को ताजा ‘वीजा के लिए रिश्वत’ मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि घंटों की पूछताछ के बाद मंगलवार देर रात भास्कररमन को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और इसलिए हमें उसे गिरफ्तार करना पड़ा। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने भारत की तुलना श्रीलंका से की, ग्राफ के जारिए बताया भारतीय अर्थव्यवस्था का हाल

Rahul Gandhi: श्रीलंका की बदहाल अर्थव्यवस्था से राहुल गांधी ने भारत से तुलना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत और श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को ग्राफ के जरिए दिखाया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को भटका सकते हैं लेकिन सच को छुपा नहीं सकते। भारत बहुत हद तक श्रीलंका जैसा दिखता है। पढ़ें विस्तार से…
Gujarat Factory Wall Collapsed: नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा; अब तक 12 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Gujarat Factory Wall Collapsed: Gujarat के मोरबी में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, मोरबी में एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से कई लोगों के मरने और घायल होने की खबर सामने आई है। अब तक कई लोगों को दीवार के मलबे से निकाला जा चुका है साथ ही कई लोगों को रेस्क्यू करने का काम अब भी जारी है। पढ़ें विस्तार से….
दिल्ली के उपराज्यपाल Anil Baijal ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह?

Anil Baijal: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने बुधवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। 5 साल 4 महीने से अधिक समय से बैजल दिल्ली के एलजी थे। उन्होंने नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद 31 दिसंबर 2016 को पदभार ग्रहण किया था, लेकिन उसके बाद से उनका कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव जारी था। पढ़ें विस्तार से…
उत्तराखंड में AAP को लगा तगड़ा झटका, कर्नल Ajay Kothiyal ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ajay Kothiyal: उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कोठियाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को देखते हुए मैं आज 18 मई 2022 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। पढ़ें विस्तार से….
APN News Live Update: अब, लक्ष्मण के नाम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, क्या बदलने जा रहा है लखनऊ शहर का नाम?
अपने पहले कार्यकाल में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर ‘अयोध्या’ और इलाहाबाद का ‘प्रयागराज’ करने के साथ लंबे समय से लंबित दो मांगों को पूरा किया। क्या लखनऊ अगला हो सकता है?आदित्यनाथ ने इस बारे में अटकलें तेज कर दीं, जब सोमवार को, उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए, उन्होंने ट्वीट किया: “शेशवतार भगवान लक्ष्मण की पावन नगरी लखनऊ में आपका स्वागत और अभिनंदन है।
बता दें कि ‘लखनऊ’ मूल रूप से भगवान राम के भाई लक्ष्मण से प्रेरित एक नाम का विकृत संस्करण है। हालांकि, भाजपा ने लंबे समय से लक्ष्मण सिद्धांत को अपनाया है, इसके कई नेताओं ने समय-समय पर लखनऊ का नाम बदलकर “लक्ष्मणपुरी” करने की मांग उठाई है।
Gyanvapi Masjid Row: शिवलिंग या फव्वारा? जानें अब तक क्या कुछ हुआ है…

Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में वकीलों की हड़ताल के बीच अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने वाराणसी की अदालत में एक आवेदन दिया है, जिसमें बार एसोसिएशन से सुनवाई जारी रखने की अनुमति मांगी गई है। एडवोकेट विष्णु जैन ने कहा कि हमने कोर्ट में एक अर्जी दी है कि ‘वजुखाना’के नीचे की दीवार को गिरा दिया जाए और हमें वहां जाने दिया जाए। बता दें कि इससे पहले, वाराणसी सिविल कोर्ट ने मंगलवार (17 मई) को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के लिए गठित पैनल से एडवोकेट-आयुक्त अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया। पढ़ें विस्तार से….
APN News Live Update: देश में कोरोना मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस 2 हजार से भी कम

COVID Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,829 मरीज पाए गए। एक्टिव केस 2 हजार से भी कम हो गए हैं। संक्रमण से 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा मामलों की संख्या के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,27,199 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,24,293 हो गया है। पढ़ें विस्तार से…
संबंधित खबरें….
- सभी कंप्यूटरों की जांच का सुरक्षा एजेंसियों को मिला अधिकार, औवेसी ने उठाए सवाल
- Aircel Maxis Case: P Chidambaram और उनके बेटे Karti Chidambaram की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन
- Delhi High Court ने INX मीडिया मामले में P Chidambaram और Karti Chidambaram को दी राहत