APN Live Update: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जनता परास्नातक कॉलेज परसोंन, एटा के भूगोल प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत याची को पुरानी पेंशन भुगतान के मामले में राज्य सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया है। 21सितंबर 2000 से कार्यरत याची को पुरानी पेंशन देने का उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा ने 2005 में ही अनुमोदन कर दिया है। याची का कहना है कि 28 फरवरी 2020 को उसने प्रत्यावेदन दिया है। जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। याचिका में नियत समय में निस्तारित करने की मांग की गई थी।
हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत पर एडीजी को निर्णय लेने का निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकारी सेवकों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच व निस्तारण प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का कड़ाई से पालन करके किया जाए। कोर्ट ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करने से पूर्व शिकायतकर्ता से पुष्टि कर ली जाए कि शिकायत पर उसी के हस्ताक्षर हैं। इटावा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार पाठक की याचिका को निस्तारित करते हुए कोर्ट ने एडीजी ( लोक शिकायत ) पुलिस मुख्यालय, महानिदेशक लखनऊ को दो माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
Aryan Khan को किल्ला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Aryan Khan: 5 अक्टूबर से ही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में जेल में बंद थे। इस मामले पर कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट का कहना है कि मामले की अब विशेष एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होगी। आर्यन खान और 7 अन्य को आगे की रिमांड के लिए मुंबई की अदालत में पेश किया गया था। एनसीबी ने अपने आवेदन में 11 अक्टूबर तक उनकी हिरासत मांगी है। पढ़ें विस्तार से…
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मालूम हो कि आशीष मिश्रा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के अपनी गाड़ी से कुचलने का आरोप है। मामले में विपक्ष लगातार आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। लेकिन मंत्री अजय मिश्रा का कहना है कि न तो उनके और न उनके बेटे के खिलाफ कोई सबूत है जो यह कहे कि घटनास्थल पर आशीष मिश्रा थे। पढ़ें खबर विस्तार से…
लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू को यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया
लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया है। बता दें कि सिद्धू ने लखीमपुर हिंसा को लेकर यूपी सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने समय से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वे भूख हड़ताल शुरू करेंगे। पढ़ें विस्तार से…
कोरोना की स्थिति पर सरकार ने चेताया, कहा- COVID की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश और असम में कुछ जिलों सहित 28 जिले हैं, जिनमें पॉजिटिविटी रेट 5% और 10% के बीच है। 34 जिले ऐसे हैं जो 10% से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले सप्ताह देश की कुल पॉजिटिविटी रेट लगभग 1.68% थी, जबकि पहले यह 5.86% थी। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं जिनमें 10,000 से अधिक सक्रिय COVID मामले हैं। सरकार का कहना है कि COVID की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।हमें निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है।

ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी, हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है। ये हमारी ही सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाइयों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की। जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले उत्तराखंड के सिर्फ 1 लाख 30 हजार घरों में ही नल से जल पहुंचता था। आज उत्तराखंड के 7 लाख 10 हजार से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। यानी सिर्फ 2 वर्ष के भीतर राज्य के करीब-करीब 6 लाख घरों को पानी का कनेक्शन मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया था। अटल जी मानते थे कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है। उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6-7 साल पहले तक सिर्फ कुछ राज्यों तक ही एम्स की सुविधा थी, आज हर राज्य तक एम्स पहुंचाने के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 6 एम्स से आगे बढ़कर 22 एम्स का सशक्त नेटवर्क बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार का ये भी लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो।
आज सरकार इस बात का इंतज़ार नहीं करती कि नागरिक उसके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे तब कोई कदम उठाएंगे। सरकारी माइंडसेट और सिस्टम से इस भ्रांति को हम बाहर निकाल रहे हैं। अब सरकार नागरिक के पास जाती है। पढ़ें खबर विस्तार से...
Farmer Protest: हरियाणा में BJP नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसानों पर चढ़ाई गाड़ी

Farmer Protest: लखीमपुर खीरी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि हरियाणा (Haryana) से एक खबर आ रही है। राज्य के अंबाला में बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गयी है। घटना को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला (Ambala) में इस घटना को अजांम दिया है। सोशल मीडिया में भी कई लोग इस बात की पुष्टी कर रहे हैं। पूरी खबर…
Mamata Oath : ममता बनर्जी और 2 अन्य MLA ने ली शपथ, कार्यक्रम में बीजेपी ने नहीं लिया हिस्सा

Mamata oath: ममता बनर्जी और 2 अन्य MLA अमीरुल इस्लाम और जाकिर हुसैन ने गुरुवार को शपथ लिया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी गयी। भारतीय जनता पार्टी के किसी भी विधायक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। बताते चलें कि हाल ही में हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने भवानीपुर से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति से मेनका, वरुण गांधी बाहर, मिथुन चक्रवर्ती को मिली जगह

भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है। लेकिन खास बात ये है कि इस सूची में किसी भी पद पर लोकसभा सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी को जगह नहीं दी गयी है। यह खबर ऐसे वक्त में आई है जब बीजेपी नेता वरुण गांधी पार्टी लाइन से इतर किसानों के समर्थन में नजर आए और लखीमपुर खीरी मामले में सीबीआई जांच की मांग की। पढ़ें विस्तार से…
जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग शुरू, घाटी में हिंसा
जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में आतंकियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कायर पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकियो ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें से एक मृतक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) और एक महिला सिख (Sikh) थीं।

आतंकियों ने पिछले 5 दिन के भीतर 7 आम नागरिकों की हत्या कर दी है। लगातार आम जनता पर हमला कर रहे हैं। इधर इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग चल रही है। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
जानें क्यों आज ट्रेंड कर रहा है #20YearsOfSevaSamarpan

7 अक्टूबर 2001 को गुजरात को पहली बार नरेंद्र मोदी गुजारत के सीएम बने थे आज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने अपना 20 साल पूरा कर लिया। प्रधानमंत्री को इस अवसर पर सुबह से ही लोग बधाई दे रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह से लेकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। ट्विटर यूजर्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर #20YearsOfSevaSamarpan ट्रेंड कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Pakistan में Earthquake, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गयी तीव्रता, 20 मरे, 200 घायल

दक्षिणी पाकिस्तान (South Pakistan) में गुरुवार तड़के जब लोग सो रहे थे, तब भूकंप (Earthquake) के झटकों में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan) में 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद छत और दीवारें गिरने से कई लोगों की मौत हो गई, तभी बिजली भी कट गई और स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्लैशलाइट जलाकर घायलों का इलाज किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से मांगा रिपोर्ट, शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

Lakhimpur Kheri: सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से रिपोर्ट मांगा है। अदालत ने सरकार से कहा है कि वो बताए कि किसके खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है और किन्हें गिरफ़्तार किया गया है। वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि लखीमपुर खीरी घटना पर कोर्ट हमारे लेटर को गंभीरता से विचार करेगी। दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए।त्रिपाठी का कहना है कि यह मानवाधिकार का हनन है। यूपी सरकार की तरफ से वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि कमेटी बनाई गई है। मामले की जांच की जाएगी। CJI ने यूपी सरकार से पूछा इस मामले में जांच और कार्रवाई के बारे में क्या किया है? प्रसाद ने कहा कि कमेटी गठित की गई है और विस्तृत जानकारी कल कोर्ट को देंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, कहा-पीड़ितों को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए

लखीमपुर खीरी की घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा कि अभी तक न्याय नहीं मिला, न्याय कैसे मिलेगा अगर वे गृहराज्य मंत्री रहेंगे। ये सब उनके अंडर आता है न। जबतक वे बर्खास्त नहीं होंगे निष्पक्ष जांच कौन करेगा? तीनों परिवारों ने एक ही बात कही कि मुआवजे से मतलब नहीं है, हमें न्याय चाहिए।
‘हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता’, बोलें बीजेपी सांसद वरूण गांधी

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर बीजेपी में विवाद देखने को मिल रहा है। बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर कहा है कि जवाबदेही तय होनी चाहिए। वीडियो बिल्कुल साफ है। हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता। गिराए गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय मिल जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
लखीमपुर खीरी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, इस मामले पर अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है। इधर लखीमपुर कांड की जांच के लिए न्यायिक कमीशन का निर्माण किया गया है, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटार्यड जज अब इस मामले की जांच करेंगे। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इधर इस मामले पर एक और नया वीडियो सामने आया है। बताते चलें कि इस घटना के बाद से प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर रही है।
India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, इन राज्यों में खतरा बरकरार

India Covid-19 Update : स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,431 नए मामले आए हैं, जिसके बाद भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,94,312 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 2,44,198 हो गए, जो 204 दिनों में सबसे कम है। पढ़ें खबरें विस्तार से…
Gold Price Today : सोने में चमक बरकरार, इतने बढ़े दाम

Gold Price Today : देश में आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट) 46,000 रुपये के नीचे स्थिर रही। जहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी रही, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु के भाव गिरे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर एमसीएक्स इंडिया वेबसाइट के आकड़ों के मुताबिक 13,309 लॉट के कारोबार में सोने की कीमत 0.36 प्रतिशत बढ़कर 46,925 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। विस्तार से पढ़ें…
BJP नेता Manish Bhanushali बोले – देश की ख़ातिर NCB की मदद की
Nawab Malik के आरोप पर सफाई देते हुए BJP नेता Manish Bhanushali ने कहा कि पार्टी और किसी भी नेता का NCB की Drugs को लेकर की गई कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। मनीष भानुशाली ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जरूर हूं लेकिन मैं इससे पहले देश का नागरिक हूं और नवाब मालिक साहब ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए हैं।

नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि मुंबई के क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी “फर्जी” थी, भाजपा ने महाराष्ट्र और बॉलीवुड को बदनाम करने की लिए यह कार्रवाई की और इसमें भाजपा नेता मनीष भानुशाली भी शामिल है। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
Petrol- Diesel Price Today : जानें क्या है आपके शहर में Petrol – Diesel का नया रेट

Petrol- Diesel Price Today : देश भर में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है, इसमें 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की दर 91.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है, इसमें 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें विस्तार से…
Sensex Today : Share Market में तेजी बरकरार, 59 हजार के ऊपर खुला Sensex

Sensex Today : आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 462.65 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 59,652.38 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 132.90 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 17,778.90 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1494 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 252 शेयरों में गिरावट दिखी और 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पढ़ें विस्तार से…
नवरात्री की हुई शुरुआत, आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की हो रही है पूजा

Navratri 2021 : आज से शारदीय नवरात्रि का शुभ पर्व शुरू हो रहा है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष के नवरात्रि के 9 दिनों के व्रत का विशेष महत्व होता है। कुछ लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं। जबकि कई लोग पूरे 9 दिन व्रत रखते हैं। इस साल दो तिथियां एक साथ पड़ने की वजह से नवरात्रि आठ दिन मनाई जाएगी। दुर्गा मां का ये पवित्र पर्व 14 अक्टूबर को महानवमी को समाप्त होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
SunRisers Hyderabad ने Royal Challengers Bangalore को हराया
IPL 2021 के 51वें मुकाबले में SunRisers Hyderabad ने Royal Challengers Bangalore को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टॉप-2 में खत्म नही कर पाएगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा 14 के स्कोर पर आउट हो गए। अभिषेक ने अपनी पारी में 14 रन बनाए। उसके बाद जेसन रॉय और विलियमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के 70 रनों की साझेदारी की। 84 के स्कोर पर विलियमसन आउट हो गए। विलियमसन ने 31 रन बनाए। उसके बाद प्रियम गर्ग का विकेट 105 के स्कोर पर गिर। प्रियम गर्ग 15 रन बनाकर आउट हुए। 107 के स्कोर पर जेसन रॉय भी 44 रन बनकर आउट हो गए। उसके बाद होल्डर ने 16 और साहा ने 10 रन बनाकर स्कोर को 141 तक पहुंचाया। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी