आत्मनिर्भर बन रहा है उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को आज साढ़े चार साल पूरे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश धीरे धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है। कोरोना जैसी महामारी में कई चुनौतियों से उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी ही आसानी से निपट लिया। इस महामारी को योगी आदित्यनाथ ने बड़े ही शांत दिमाग से काम कर अवसर में बदला और हर चुनौतियों का सामना कर लोगों को मुश्किलों से बाहर निकाला। योगी आदित्यनाथ का कहना हैं कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के लक्ष्यों पर चल रहे हैं, और हमें इस बात की व्यक्तिगत रूप से संतुष्टि हैं। हम अपने सभी काम इस मंत्र पर कर रहे है। पूरी खबर यहां पढ़ें……
पंजाब के बाद राजस्थान में क्या हो रहा है?
पंजाब के बाद अब राजस्थान में हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे अपना इस्तीफा सीएम गहलोत को भेजा। इस्तीफा देने का कारण उन्होने खुद ट्वीट कर बताया। उन्होने ट्विटर पर लिखा था कि ‘मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए… बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए..’ साथ ही लोकेश शर्मा का कहना है कि ट्विटर को नया रंग राजनीतिक के रूप में दिया जा रहा है। इसको पंजाब की सियासत से जोड़ना गलत है। इसलिए मैने यह कदम उठाया है।
पेट्रोल का हाल
पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 14 दिनों से नहीं बदले हैं। पिछले हफ्ते पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे,साथ ही डीजल की कीमत 14-15 पैसों में कमी आई थी।। लेकिन अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये है साथ ही डीजल की कीमत 88.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये व डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपये लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये लीटर है।
केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय उत्तराखंड के दौरे पर है। केजरीवाल का यह तीसरा उत्तराखंड दौरा है। वो वहां पर बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। वो रविवार को अपने पहले कुमाऊं क्षेत्र के दौरे पर निकलेंगे। इससे पहले वो दो बार देहरादून जा चुके हैं।
कोर्ट ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को पेश होने का दिया आदेश
पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने ED की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया। कोर्ट ने सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को 30 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
दरअसल ED ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर TMC सांसद की पत्नी पर आरोप लगाया था कि बार-बार समन जारी करने के बावजूद रूजिरा ने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। इस याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेश होने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें:
पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने योगी सरकार को बताया अत्याचारी और जुमलेबाज
जाने किसके कहने पर Virat Kohli ने छोड़ी T20 में भारतीय टीम की कप्तानी
Katrina Kaif कभी Skip नहीं करती अपना Workout Routine, Insta पर शेयर किया Video