APN Live Updates: उत्तराखंड में बारिश से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोग लापता हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा और घर गंवाने वालों को 1 लाख रुपये देने की बात कही है।
जब तक आतंकी हमले बंद नहीं होते तब तक पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही नहीं: AAP
आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि कश्मीर में लोगों पर हमले हो रहे हैं। मुझे यकीन है कि पीएम भी मैच (IND v PAK) का आयोजन नहीं करने के रुख से सहमत होंगे क्योंकि जब वे विपक्ष में थे तो कहा करते थे कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेलें? इसलिए, मुझे यकीन है कि न केवल AAP बल्कि पीएम मोदी समेत भाजपा भी इस बात से सहमत होगी कि जब तक भारत में इस तरह के हमले और भारतीयों पर लक्षित हमले बंद नहीं होंगे, तब तक इस तरह से मैच खेलना सही नहीं होगा।’
घाटी में जारी हिंसा के बीच, कश्मीर दौरे पर सेना प्रमुख MM Naravane
कश्मीर में जारी हिंसा के बीच सेना प्रमुख एमएम नरवणे घाटी पहुंचे हैं। हाल के दिनों में एक के बाद एक आंतकी वारदात कश्मीर में हुए हैं। वो अगले दो दिनों तक कश्मीर में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बता दें कि कुलगाम के वनपोह इलाके में हाल ही में आतंकियों ने कुछ बाहरी मजदूरों की हत्या कर दी थी।
UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने दिया ‘लड़की हूं… लड़ सकती हूं’ का नारा

UP Election 2022: कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का फैसला लिया गया है। पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘लड़की हूं… लड़ सकती हूं’ नारे के साथ हम इस चुनाव में उतरेंगे। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कोई भी आम लोगों की सुरक्षा नहीं करता है। आज सत्ता में बैठे लोग खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं। देश और राज्य में नफरत का बोलबाला है। महिलाएं इसे बदल सकती हैं। पढ़ें विस्तार से…
Bihar Bypoll Election 2021: क्या BJP से गठबंधन करेगी RJD? कांग्रेस नेता ने इशारों-इशारों में बोला हमला

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने इशारों-इशारों में RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर RJD को गठबंधन सहयोगी के रूप में कांग्रेस की जरूरत नहीं है तो क्या वह अब BJP से हाथ मिलाएगी! भक्तचरण दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुशेश्वर स्थान सीट पर राजद ने कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ अच्छा नहीं किया। अगर कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर जीत जाते तो मदद तो वे राजद सरकार बनाने में ही करते। लेकिन राजद के अपने उम्मीदवार अलग से मैदान में उतारने वाली बात समझ नहीं आ रही है। पढ़ें विस्तार से…
Bihar: BJP विधायक Gyanendra Singh Gyanu ने कश्मीर में बिहारियों की सुरक्षा के लिए मांगा AK-47

Bihar इस समय कश्मीर घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों और उन हमलों में खासकर बिहारियों को निशाना बनाए जाने को लेकर उबाल रहा है। बिहार में पक्ष और विपक्ष की राजनीति एक साथ होकर ऐशे हमलों का कड़ा विरोध कर रही है। वहीं इस मामले में नेताओं की ओर से तरह-तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में बीजेपी के एक एमएलए ने कश्मीर में बिहारियों की रक्षा के लिए अजीबोगरीब मांग कर डाली है। पढ़ें विस्तार से…
Central Railway ने Mumbai के CST पर शुरू किया देश का पहला “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स”
Central Railway ने मुंबईकर को दिया है एक खास तोहफा। यात्रियों की सुविधा और रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल रेलवे ने एक अनोखी पहल करते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus-CST) पर देश का पहला “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” स्थापित किया है।
रेलवे ने इस रेस्टोरेंट बनाने के लिए अनुपयोगी रेल कोच का प्रयोग किया है। यह “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” CST के कोच हेरिटेज गली के प्लेटफॉर्म नंबर 18 के सामने रखा गया है। इस हेरिटेज गली में नैरो गेज लोकोमोटिव, पुराने प्रिंटिंग प्रेस के हिस्से आदि सहित रेलवे की कई कलाकृतियां रखी हुई हैं। “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” जाने के लिए फ्री वे के रास्ते से आसान के पहुंचा जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Sharjeel Imam ने खुद को बताया IITIAN, सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट…
Sharjeel Imam: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है। ट्विटर पर यूजर्स #IITIAN ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल शरजील इमाम ने हाल ही में एक बयान दिया है कि वे एक IITIAN (आईआईटी के छात्र) रहे हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि शरजील इमाम आईआईटी से पढ़े हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वे देशविरोधी बयान दें या ऐसी नारेबाजी करें। बहुत से लोग आईआईटी से पढ़े हैं लेकिन वे देशविरोधी गतिविधि में संलिप्त नहीं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Rashtriya Janata Dal के मनोज झा ने किया कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स से जमीनी सियासत नहीं होती
Rashtriya Janata Dal के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बिहार में महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। राजद सांसद मनोज झा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स से जमीनी सियासत नहीं होती। मनोज झा के बयान से समझा जा सकता है कि बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिहार चुनाव में मिली हार की टीस राष्ट्रीय जनता दल को अभी तक साल रही है। बिहार में राजद के सहयोगी के रूप में कांग्रेस की भूमिका चुनाव के बाद से ही सवालों के घेरे में रही है।
