पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भगोड़े अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत हुआ गिरफ्तार

0
122
AmritPal Singh friend papalpreet arrestted
AmritPal Singh

AmritPal Singh: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह का करीबी को पकड़ लिया है। पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस और इसकी काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी पापलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है।

AmritPal Singh Papalpreet
AmritPal Singh

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस कई दिनों से जुटी है। अमृतपाल का करीबी और सलाहकार पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही यह भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जल्द ही अमृतपाल भी पकड़ा जाएगा। बता दें कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में उसके कई साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि अमृतपाल को पकड़ने में अभी भी सफलता नहीं मिली है।

AmritPal Singh: कौन है पप्पलप्रीत

AmritPal Singh: बताया जाता है कि पप्पलप्रीत सिहं अमृतपाल का बहुत ही करीबी और सलाहकार है। जानकारी के अनुसार पप्पलप्रीत खालिस्तान को माहौल पैदा करने में आईएसआई के संपर्क में है। पंजाब राज्य में साजिश कर माहौल खराब करने के लिए आतंकवादियों के साथ मिला हुआ है। पप्पलप्रीत शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुआ था लेकिन कुछ ही महीनों बाद उसने पार्टी छोड़ दी थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक वह एक खालिस्तानी प्रोपेगेंडा वेबसाइट चलाने का काम भी करता है। वह पंजाब में काफी सक्रिय है। इससे पहले भी उसपर आईएसआई के साथ संबंध के चलते देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

AmritPal Singh: अमृतपाल कर रहा अलग देश की मांग

अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का चीफ है जो अलग देश की मांग कर रहा है। वह पंजाब में सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग कर रहा है। दीप सिद्धू द्वारा वारिस पंजाब दे संगठन बनाया गया था जो दीप के मरने के बाद अमृतपाल ने अपने कब्जे में ले लिया। आईएसआई से अमृतपाल के संबंध हैं। जानकारी के अनुसार वह 12 वीं की पढ़ाई करके दुबई चला गया था। कुछ ही समय पहले वह दुबई से लौटा है।

संबंधित खबरें…

‘झूमे जो रिंकू’ से लेकर ‘जहां मैटर बड़े होते हैं…तक’, रिंकू सिंह के 5 सिक्स पर देखें ये खास 5 मीम्स…

Air India की लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान भरते ही 15 मिनट में लौटी वापस, जानें क्या था कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here