Amritpal Singh News: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस उसे खोजने में जुटी हुई है। वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि अमृतपाल सिंह के पंजाब से फरार होकर अब नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिल रही है। जिसके चलते नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
Amritpal Singh News: नेपाल से विदेश भागने की आशंका
रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल हुलिया बदलकर नेपाल से विदेश भा सकता है। इस मामले को लेकर भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने नेपाल सरकार को पत्र भी लिखा है। इसके अलवा भारतीय दूतावास ने अमृतपाल की तस्वीरें भी शेयर की है। भारतीय दूतावास ने अपने पत्र में लिखा है कि अमृतपाल फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग सकता है। इसके मद्देनजर पूरे नेपाल में पुलिस बल तैनात हैं।
बता दें कि आखिरी बार अमृतपाल के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। खुफिया विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसे साधु के वेश में कश्मीरी गेट के आसपास देखा गया था। इससे पहले भारत और नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया था। क्योंकि पुलिस को आशंका थी कि दिल्ली से अमृतपाल पड़ोसी देश नेपाल भाग सकता है। गौरतलब है कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी भी अमृतपाल पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
संबंधित खबरें…
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में देरी पर HC की फटकार, कहा- पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल