Amritpal Singh: ‘खालिस्तान’ समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। बीते 5 दिनों से पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमृतपाल हमेशा अपने आप को संत बताता था लेकिन ये सच नहीं है। दरअसल हाल ही में उसके कुछ इंस्टाग्राम चैट सामने आए है जिससे ये साबित होता है कि अमृतपाल के कई एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर थे।
Amritpal Singh: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स चला रहा था अमृतपाल
अलग देश की मां करने वाले ‘खालिस्तान’ समर्थक अमृतपाल सिंह कोई संत आदमी नहीं है बल्कि एक ढोंगी इंसान है जो लड़कियों को फंसाता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक,अमृतपाल वीडियो कॉल पर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। इतना ही नहीं वो शादीशुदा महिलाओं के साथ भी चैट करता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल सिंह के वॉइस नोट भी सामने आए है जिसमें अमृतपाल कह रहा है कि महिलाएं (रिलेशनशिप में) बहुत जल्दी सीरियस हो जाती हैं। वो सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप रखना चाहता है। सामने आए चैट में अमृतपाल ने एक महिला से चैट करते हुए लिखा, ‘तो हमारा एक्स्ट्रा मैरिटल पक्का हो गया।’ वहीं आगे कहता है कि हमारा हनीमून दुबई में होगा।

हुलिया बदलकर बाइक से फरार हुआ अमृतपाल
वारिस पंजाब दे प्रमुख और भारत विरोधी बातें करने वाला अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस के अनुसार वीडियो बीते शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे का है। पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कड़ी करते हुए अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इससे पूर्व उसके चाचा समेत पांच लोगों पर रासुका लग चुका है।
संबंधित खबरें
- Amritpal Singh|Live Updates:अमृतपाल सिंह की धरपकड़ हुई तेज, बोले IGP पंजाब-राज्य में शांति बरकरार, सुरक्षा चाक-चौबंद
- अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में देरी पर HC की फटकार, कहा- पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल