Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 25 फरवरी को बिहार के चंपारण के लौरिया में एक जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अभी बिहार में आधा जंगलराज आया है, तेजस्वी के सीएम बनने के बाद पूरा जंगलराज आ जाएगा।

Amit Shah ने कही ये बात
अमित शाह ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि, वह जीवनभर जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ बीजेपी के साथ लड़े, NDA की सरकार बनाई। लेकिन बाद में नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गए। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।
आगे अमित शाह ने कहा कि, जेडीयू औऱ आरजेडी का मेल अपवित्र गठबंधन है। ये पानी और तेल की तरह है जो कभी नहीं मिल सकता। इसमें जदयू पानी और आरजेडी तेल है। गृहमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की पीएम बनने की इच्छा ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। इतना ही नहीं वर्तमान समय में बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं। आए दिन खबर आती है कि नकली शराब पीकर लोग मर रहे हैं और नीतीश चुपचाप बैठे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है।
यह भी पढ़ें:
- बिहार में महागठबंधन की महारैली, RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा- अबकी बार BJP हारेगी
- किसान ने बेचा 512 किलो प्याज, मिला सिर्फ 2 रुपए का चेक