AIIMS:कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते शुरुआती जनवरी में दिल्ली एम्स ने तत्काल प्रभाव से गैर-आवश्यक सर्जरी, नियमित इनपेशेंट और गैर-आपातकालीन प्रवेश पर रोक लगा दी थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली में वैकल्पिक सर्जरी सहित नियमित इनपेशेंट प्रवेश को शुरू किया जा रहा है।
दिल्ली AIIMS ने गैर-आवश्यक सर्जरी पर क्यों लगाई थी रोक?
बता दें अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते नए केस को देखते हुए यह फैसला लिया था। जिसमें 11 जनवरी को जारी एक आदेश में कहा गया था कि एम्स में रुटीन भर्ती पर रोक लगाई जा रही है। इस संबंध में एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर डीके शर्मा की ओर से शुक्रवार को एक चिट्ठी जारी की गई थी। इतना ही नहीं जनवरी में एम्स में पहले से भर्ती मरीजों के लिए एम्स अस्पताल और उसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं काम करती रही थीं।
लेकिन अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्था पत्र जारी करते हुए एक बार फिर एम्स में तत्काल प्रभाव से गैर-आवश्यक सर्जरी, नियमित इनपेशेंट और गैर-आपातकालीन प्रवेश को शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।अब लोगों को दिल्ली एम्स में सर्जरी कराने के लिए दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
संबंधित खबरें: