Agneepath Protest: सरकार की अग्निपथ योजना का लगातार छात्र विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के तीसरे दिन शनिवार को छात्र संगठन ने बिहार बंद का ऐलान किया है। सरकार की सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में युवा आक्रोशित होकर सड़कों पर बवाल मचा रहे है। शनिवार की सुबह युवाओं ने बिहार के जहानाबाद के टेहटा में एक ट्रक और बस को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। यह घटना टेहटा आउट पोस्ट के करीब हुई है। प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया जिसके सबूत सड़क पर बिखरे पत्थर है।
युवाओं के बवाल की खबर मिलते ही जहानाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर हालात काबू में करने के प्रयास किए जा रहे है।
Agneepath Protest: 15 जिलों में इंटरनेट सेवा स्थगित
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में फैले बवाल से हालात बेकाबू होते जा रहे है। तीन दिन से प्रदर्शनकारी उग्र प्रदर्शन कर रहे है। ट्रेनों, वाहनों में आगजनी कर रहे युवाओं को काबू में करना सरकार के लिए सिर दर्दी बन गया है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए नीतीश सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। इंटरनेट बंद का आदेश आज से लेकर 19 जून तक के लिए लागू किया गया है।
Agneepath Protest: छात्र संगठन का बिहार बंद ऐलान
भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। इन छात्र संगठनों के बिहार बंद का समर्थन करते हुए राजनीतिक पर्टियां भी बीच में कूद पड़ी है। राष्ट्रीय जनता दल, विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने छात्र संगठनों के बिहार बंद को अपना समर्थन दिया है।
Agneepath Protest: यूपी में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
अग्निपथ योजना के विरोध की आग में बिहार से लेकर यूपी तक पूरा देश जल रहा है। इस विरोध ने देखते ही देखते पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार सुबह से ही यूपी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था। प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने 6 FIR दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने कुल 260 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इनमें सबसे अधिक गिरफ्तारी बलिया जिले से हुई है जहां कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मथुरा से 70, अलीगढ़ से 30, आगरा से 9, वाराणसी से 27 और गौतमबुद्ध नगर से लोगों को 15 गिरफ्तार किया गया है।
संबंधित खबरें: