2022 Maruti Baleno: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई कार 2022 Maruti Baleno हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। 2022 Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये रखी गई है। अगर आपको टॉप वैरिएंट की कार चाहिए तो इसके लिए आपको 9.49 लाख रुपये देने होंगे। कुछ अलग करने के लिए मारुति ने इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स शामिल किए हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ का नाम केनिची आयुकावा(Kenichi Ayukawa) है।

केनिची आयुकावा ने आज, 23 फरवरी को बलेनो हैचबैक के लॉन्च इवेंट की शुरुआत की। लॉन्च इवेंट के दौरान के दौरान कहा कि 102 देशों में बेची जाने वाली बलेनो 2015 में लॉन्च हुई थी और आज यह मारुति सुज़ुकी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। लॉन्च इवेंट में कंपनी निर्देशक शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा कि कंपनी हर तीन मिनट में कम से कम एक बलेनो हैचबैक बेचती है। बलेनो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच मॉडलों में से एक है।

2022 Maruti Baleno इन कारों को देगी टक्कर
मारुति सुज़ुकी की नई कार 2022 Maruti Baleno- टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz ), Honda Jazz (होंडा जैज) और हुंडई आई20 (Hyundai i20 ) जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

बलेनो को किराए पर भी चलाने का मिलेगा अवसर
मारुति सुज़ुकी ने नई बलेनो को किराए पर भी चलाने का ऑफर दिया है। इसके लिए ग्राहकों को 13,999 रुपये महीना देना पड़ेगा। 13,999 के मासिक किराए पर बिना खरीदे ग्राहक इस कार को घर ले जा सकते हैं।

2022 Maruti Baleno में फीचर्स
सबसे बड़ा बदलाव बलेनो को कनेक्ट ऐप में मिला है यानी 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मुहैया बलेनो में दिए गए हैं। ये सभी कनेक्टेड फीचर्स इंटरनेट से चलेंगे। जिनमें अमेजॉन ऐलेक्सा(Amazon Alexa) भी शामिल है। वहीं बलेनो में अन्य यह फीचर्स दिए गए हैं।

-6 एयरबैग्स

-6 एयरबैग्स
-सुरक्षित राइडिंग के लिए हेड अप डिस्प्ले(HUD)
-ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर
-LED फॉग लैंप्स
-कम्पेटिबल स्मार्ट वॉच
-360-डिग्री व्यू कैमरा
-9-इंच स्मार्टप्ले
2022 Maruti Baleno का नया लुक




संबंधित खबरें:
- KIA Carens हुई भारत में लॉन्च, जानिए KIA की शुरूआती कीमत, देखिए KIA Carens का लुक
- Oscar 2022: इस बार समारोह में उपस्थित लोगों नहीं देनी पड़ेगी COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट!