Health News: दुनिया भर में लगातार बढ़ रहे Zoonotic Diseases के मामले, सावधानी और सतर्कता से करें बचाव

Health News: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि हर वर्ष औसतन 33 लाख लोग जूनोटिक रोगों की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं।

0
211
Health News
Health News

Health News: कोरोना काल के बाद कई ऐसे रोग तेजी के साथ पैर पसार रहे हैं, जो मानव के लिए बेहद खतरनाक हैं। अब दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्‍टर्स इसी मसले पर शोध करने में जुटे हुए हैं कि इन रोगों से बचाव के तरीके और लक्षण क्‍या हैं ? क्‍या वाकई वैक्‍सीन ही इसका एकमात्र रास्‍ता है, मरीज को बचाने का? पिछले 10 वर्षों के दौरान दुनिया में जूनोटिक (Zoonotic Dieseases) यानी जानवरों से होने वाले रोग तेजी के साथ बढ़े हैं।

हाल ही इसी लिस्‍ट में एक नई बीमारी मंकी पॉक्‍स का नाम भी जुड़ गया है।गौरतलब है कि मंकी पॉक्‍स के करीब 9 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसकी संख्‍या में तेजी के साथ इजाफा भी हो रहा है। ऐसे में कोरोना से सबक लेते हुए हम सभी को सतर्क और सावधान होना बेहद जरूरी है।

zoonotic 2
Health News’; Zoonotic Dieseases.

Health News: जानिये इबोला से लेकर कोरोना तक फैले रोग

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने हाल ही में चेताया है कि पिछले एक दशक 2012- 2022 के मध्‍य जूनोटिक रोगों के मामलों में करीब 63 फीसदी की तेजी आईै है। जिसमें इबोला, सार्स, मर्स, एचआईवी, लाइम डिजीज,रिफ्ट वैली फीवर, लासा फीवर, स्‍वाइन फ्लू सभी जानवरों से फैलाए गए रोग हैं। पूरी दुनिया भर में करीब 150 जूनोटिक रोग हैं। भारत की बात करें तो यहां सार्स, स्‍वाइन फ्लू, कोरोना अपना कहर बरपा चुका है। रही सही कसर हाल ही में मंकी पॉक्‍स ने दस्‍तक देकर पूरी कर दी है, जोकि चिंता की बात है।

Health News: जानिये जूनोटिक संक्रमण का कारक

  • मांसाहार का अधिक सेवन
  • गहन और अस्थिर खेती में वृद्धि
  • लगातार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन
  • खाद्य आपूर्ति श्रृंख्‍ला में होता बदलाव
  • जलवायु परिवर्तन
  • ग्‍लोबल वार्मिंग
  • अत्‍यधिक परिवहन और यात्रा

Health News: जूनोटिक रोग हर वर्ष 33 लाख लोगों की ले रहे जान

zoo 4

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि हर वर्ष औसतन 33 लाख लोग जूनोटिक रोगों की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। पिछले 100 वर्षों में अगर नजर दौड़ाएं तो 100 वर्षों में 7 करोड़ लोगों से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है। ध्‍यान योग्‍य है कि हर साल औसतन दो वायरस इंसानों में फैल रहे हैं।

Health News: सतर्क रहें और नियमों का करें पालन

जानवरों के संपर्क में आने अथवा अप्रत्‍यक्ष रूप से रोगों का शिकार होने से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि सदैव सतर्क रहें और नियमों का पालन करें।

  • हाथ और पांव हमेशा साफ रखें।
  • कफ और कोल्‍ड होने पर मुंह को ढककर रखें।
  • सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क लगाएं।
  • किसी संक्रमित व्‍यक्ति से बात करने के दौरान उचित दूरी का ध्‍यान रखें।
  • साफ एवं शुद्ध भोजन का सेवन करें।
  • हो सके तो मांसाहार का सेवन कम करें।
  • अपनी इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट यानी मजबूत करें।
  • योग, ध्‍यान और व्‍यायाम जरूर करें।
  • घर और बाहर सफाई का विशेष ध्‍यान दें।
  • तबियत बिगड़ने पर डॉक्‍टस से संपर्क करें।
  • हैंड सेनीटाइजर और हैंड वॉश से हाथों को अच्‍छी तरह से धोएं।
  • रोगों से बचाव के लिए वैक्‍सीन और बूस्‍टर खुराक जरूर लगवाएं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here