Corona Update: देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के करीब 38,069 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 5,559 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मृत्युदर 1.20 फीसदी पहुंच गई है। कल तक करीब 20,31,275 लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है। रिकवरी रेट 98 प्रतिशत पहुंच गई है। ऐसे में ये खबर सभी के लिए राहत भरी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के बाद पूरे 9 माह बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं।

Corona Update: 10 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 5 प्रतिशत
कोरोना महामारी के कारण देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक केस मिले थे। हालांकि अब दिल्ली के 10 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे है। राजधानी की साप्ताहिक दर 0.55 प्रतिशत हो गई है, जिसमें एक जिले को छोड़कर सभी के साथ साप्ताहिक औसत टीपीआर 1 प्रतिशत भी कम है, अगर आंकड़ों की बात करें तो 11 फरवरी तक दक्षिण जिला ऑरेंज जोन में होने वाला एकमात्र जिला था, जिसमें साप्ताहिक औसत टीपीआर 5.04 प्रतिशत थी। सभी जिलों में 2 प्रतिशत और 3 प्रतिशत औसत साप्ताहिक टीपीआर दर्ज किया गया था, हालांकि ये औसत प्रतिशत 12 फरवरी को बदल गया। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच दक्षिण जिले ने भी ग्रीन जोन में प्रवेश किया।
चंडीगढ़ में कोरोना के 9 नए मरीज मिले
चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें 7 पुरुष और 2 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। संक्रमण की दर 0.54 फीसद दर्ज की गई है। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 8 लोग संक्रमित मिले। बीते 24 घंटे में 1,679 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से कुल 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं, 10 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद आइसोलेशन से बाहर आए हैं। बीते दो हफ्ते से शहर में कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना से एक भी मौत नहीं
उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब थम गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। जबकि बीते 1 फरवरी से 18 फरवरी तक यहां करीब 124 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। राहत की बात अब यह है कि अब यह सिलसिला थम गया है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- चीन के चांगचुन में तेजी से बढ़ रहे हैं Coronavirus के मामले, सरकार ने लगाया लॉकडाउन
- Corona Update: देश में 4,575 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामले 46,962, Recovery Rate 98 प्रतिशत पहुंची