Corona Update:देश में कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रविवार यानी 2 अप्रैल को 3,824 नए केस दर्ज किए गए। जोकि पिछले दिन के मुकाबले 28 फीसदी अधिक हैं। बीते शनिवार को ही करीब 2995 मामले सामने आए थे, शुक्रवार को 3095 केस दर्ज किए गए।
देश में वर्तमान में एक्टिव रोगियों की संख्या 18 389 है।जो कुल संक्रमण का करीब 0.04 प्रतिशत है। करीब 4,47,22, 605 लोग रिकवर हो चुके हैं।यानी रिकवरी रेट 98.77 फीसदी है।
Corona Update: आंकड़े पिछले 7 माह में सर्वाधिक
Corona Update:बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो शनिवार को 416 केस दर्ज किए गए। जोकि पिछले 7 माह में सर्वाधिक है। बीती 31 मार्च को भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मामलों से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक भी ली थी।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत बीते 2 वर्षों के दौरान करीब 2.2 अरब से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 2,799 वैक्सीन की डोज दी गई हैं।
संबंधित खबरें
- Corona Update: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, एक्टिव केस 300 के पार, दिल्ली सरकार की अहम बैठक
- Child Health: बदलते मौसम में रखें अपने नन्हे-मुन्ने का खास ध्यान, इन बीमारियों से करें बचाव