Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,017 मामले सामने आए जबकि 1334 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4,976 हैं।स्वास्थ्य विभाग के एक ताजा अपडेट के अनुसार बीते सोमवार को कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं लेकिन पॉजिटिविटी रेट 29.68 फीसदी से बढ़कर 32.25 फीसदी हो गई है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी।दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 325 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Corona Update: देश में संक्रमण बढ़ा

Corona Update: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस समय पूरे देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,24,244 हो गई। 4 चार मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,567 हो गई है। दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में 1634 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले यहां पर 1396 नए मामले सामने आए थे।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को राजधानी में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए थी। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 31.9% तक पहुंच गया था। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है।
Corona Update: AIIMS ने जारी की एडवाइजरी

इसी बीच एम्स प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।कर्मचारियों को कैंटीन में इकट्ठा होने से बचने के लिए कहा गया है।जारी एडवाइजरी में जिक्र है कि कार्यालय में किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्ति जमा न हों। अगर कोई कर्मचारी अस्वस्थ महसूस कर रहा है तो अपने रिपोर्टिंग अधिकारियों को तुरंत सूचित करे और कार्यस्थल में न आए। कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन करने को कहा गया है।
संबंधित खबरें
- Corona Update: Delhi-NCR में बढ़ा कोरोना मरीजों का ग्राफ, राजस्थान में 14 लोगों की मौत
- Corona Update: कोरोना का नया सब वैरिएंट XBB.1.16 डरा रहा, देशभर में 8 हजार से अधिक मामले