नए साल पर Corona की नई गाइडलाइंस, इन देशों से आने वाले लोग रहेंगे अब 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन

0
131
Corona New Guidelines
Corona New Guidelines

Corona New Guidelines: देश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। चीन में बढ़ रहे कोरोना मामलों ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है। अब सरकार की तरफ से भी कोरोना महामारी से बचने के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके चलते कर्नाटक सरकार ने भी शनिवार को कोरोना से लड़ने के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। यह निर्देश उनके लिए है जो उच्च जोखिम देशों से आ रहे हैं।

 Corona New Guidelines
Corona New Guidelines

जारी गाइडलाइंस में बतया गया है कि उच्च जोखिम देशों से आने वाले लोगों को सात दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने और रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। बता दें कि उच्च जोखिम देशों में सरकार ने चीन, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले लोग शामिल है। इन देशों से आने वाले लोगों को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन पर रहना होगा।

पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में 226 कोरोना के नए केस मिले हैं। इसके बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,653 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

संंबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here