चीन में Corona से बचाव के तीनों शॉट हुए फेल, Health Experts दूसरे बूस्‍टर शॉट लगवाने पर दे रहे जोर

Corona : चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने 'हां' में जवाब दिया है।यानी महामारी टीम ने लोगों से अपने दूसरे बूस्टर शॉट के रूप में पिछली तीन डोज में से एक अलग वैक्सीन चुनने की अपील की है। एक्सपर्ट ने ऐसे लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है।

0
131
Corona New Variant
Corona New Variant

Corona : चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है।लगातार मामलों में इजाफा होने से लोग परेशान हैं। संक्रमण में आ रही तेजी और बौनी हो रही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से सभी परेशान हैं।इस बीच नागरिकों की तरफ से पूछा जा रहा है कि जो लोग कोरोना संक्रमित हुए और अब ठीक हो चुके हैं, उनके लिए भी क्या दूसरा बूस्टर शॉट जरूरी है? इस सवाल का का चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने ‘हां’ में जवाब दिया है।यानी महामारी टीम ने लोगों से अपने दूसरे बूस्टर शॉट के रूप में पिछली तीन डोज में से एक अलग वैक्सीन चुनने की अपील की है। एक्सपर्ट ने ऐसे लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है।

Corona in China
Corona in China

Corona: वैक्सीनेशन को लेकर दिया जवाब

चीन की स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण विभाग के एक्सपर्टस ने बीते रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर जनता के सवालों के जवाब दिए।इस दौरान इस बात पर जोर देकर कहा गया कि कोविड से COVID-19 से से संक्रमित लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर ध्‍यान देना होगा।इसके लिए दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है।
इसके साथ ही एक ओर बात पर जोर दिया गया कि संक्रमण के कम से कम छह महीने बाद चौथा शॉट अवश्‍य लें। लग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले शॉट्स या ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले शॉट्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Corona: वैक्‍सीनेशन में आई तेजी

महामारी से बचाव को गठित की गई संयुक्त टीम ने डोमेस्टिक कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ाई है। जो अन्हुई झिफेई लॉन्गकॉम बायोफार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित तीन या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है।गौरतलब है कि वैक्सीन को वयस्कों के लिए पहले बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दी गई है। ये उन लोगों को लगाई जाएगी,जिन्‍होंने छह महीने पहले एक ही वैक्सीन के दो शॉट पूरे किए हैं।

Corona: इम्‍युनिटी बढ़ाने में होगी मददगार

संयुक्त टीम ने कहा कि बूस्टर डोज बॉडी की इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित होगी। इसके साथ ही गंभीर बीमारी से लड़ने की ताकत भी देगी। इसके साथ ही एंटीबॉडी लेवल को बढ़ाएगी।दरअसल इनएक्टिवेटेड वैक्सीन में मृत पैथोजन यानी बीमार करने वाले वायरस होते हैं।ये मृत पैथोजन शरीर में जाकर अपनी संख्या नहीं बढ़ा सकते, लेकिन शरीर इन्‍हें बाहरी आक्रमण ही मानता है और इसके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तैयार होने लगते हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here