TMKOC: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द आने वाली है दयाबेन, जानिए कौन हैं ये नई एक्ट्रेस

खबर है कि शो में दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस को लिया गया है। अब दर्शकों को इस नई दयाबेन को देखने का बेसब्री से इंतजार है।

0
1986
TMKOC: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द आने वाली है दयाबेन, जानिए कौन हैं ये नई एक्ट्रेस
TMKOC: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द आने वाली है दयाबेन, जानिए कौन हैं ये नई एक्ट्रेस

TMKOC: टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को काफी पसंद है। इस शो में सबसे पसंदीदा किरदार दयाबेन है। दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी काफी समय से शो से दूरी बनाए हुए हैं। दर्शकों को काफी समय से दिशा वकानी उर्फ दयाबेन का इंतजार है और अब यह इंतजार खत्म हुआ। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

खबर है कि शो में दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस को लिया गया है। अब दर्शकों को इस नई दयाबेन को देखने का बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय से दयाबेन के रोल में दिशा वकानी शो में जान डाल रही थी, ऐसे में एक नई दयाबेन इस किरदार में कितनी फिट बैठती है, यह देखने की लोगों की काफी दिलचस्पी है।

TMKOC: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द आने वाली है दयाबेन, जानिए कौन हैं ये नई एक्ट्रेस
TMKOC

TMKOC: कौन हैं ये नई दयाबेन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन जगत में काफी लोकप्रिय शो है। शो के हर किरदार लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। यह शो कई सालों से लोगों की लाइफ का अहम हिस्सा रहा है। इसी शो की एक अहम किरदार दयाबेन है। इसी किरदार को निभाने के लिए शो में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है। नई दयाबेन के रूप में एक्ट्रेस काजल पिसल एंट्री लेने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, दयाबेन के रूप में काजल पिसल को फाइनल किया गया है।

TMKOC: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द आने वाली है दयाबेन, जानिए कौन हैं ये नई एक्ट्रेस
TMKOC

एक्ट्रेस काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए थे। मगर किसी के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी थी। वहीं, अब खबर है कि काजल पिसल ताकर मेहता शो में दयाबेन का रोल अदा करने वाली है। हालांकि, अभी तक इस पर एक्ट्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। ना ही प्रोडेक्शन हाउस ने काजल पिसल के नाम पर कुछ कहा है।

TMKOC: कई हिट शो में आ चुकी है नजर

काजल पिसल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। काजल, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘नागिन 5’ और सात निभाना साथिया जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार काजल पिसल को ‘सिर्फ तुम’ सीरियल में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस जल्द ही शो की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।

TMKOC: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द आने वाली है दयाबेन, जानिए कौन हैं ये नई एक्ट्रेस
TMKOC

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो चलता ही रहेगा। नए लोग आएंगे तो भी हमें खुशी होगी और अगर पुराने लोग आएंगे, तो भी हम खुश हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here