TMKOC: टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को काफी पसंद है। इस शो में सबसे पसंदीदा किरदार दयाबेन है। दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी काफी समय से शो से दूरी बनाए हुए हैं। दर्शकों को काफी समय से दिशा वकानी उर्फ दयाबेन का इंतजार है और अब यह इंतजार खत्म हुआ। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
खबर है कि शो में दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस को लिया गया है। अब दर्शकों को इस नई दयाबेन को देखने का बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय से दयाबेन के रोल में दिशा वकानी शो में जान डाल रही थी, ऐसे में एक नई दयाबेन इस किरदार में कितनी फिट बैठती है, यह देखने की लोगों की काफी दिलचस्पी है।

TMKOC: कौन हैं ये नई दयाबेन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन जगत में काफी लोकप्रिय शो है। शो के हर किरदार लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। यह शो कई सालों से लोगों की लाइफ का अहम हिस्सा रहा है। इसी शो की एक अहम किरदार दयाबेन है। इसी किरदार को निभाने के लिए शो में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है। नई दयाबेन के रूप में एक्ट्रेस काजल पिसल एंट्री लेने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, दयाबेन के रूप में काजल पिसल को फाइनल किया गया है।

एक्ट्रेस काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए थे। मगर किसी के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी थी। वहीं, अब खबर है कि काजल पिसल ताकर मेहता शो में दयाबेन का रोल अदा करने वाली है। हालांकि, अभी तक इस पर एक्ट्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। ना ही प्रोडेक्शन हाउस ने काजल पिसल के नाम पर कुछ कहा है।
TMKOC: कई हिट शो में आ चुकी है नजर
काजल पिसल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। काजल, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘नागिन 5’ और सात निभाना साथिया जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार काजल पिसल को ‘सिर्फ तुम’ सीरियल में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस जल्द ही शो की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो चलता ही रहेगा। नए लोग आएंगे तो भी हमें खुशी होगी और अगर पुराने लोग आएंगे, तो भी हम खुश हैं।
यह भी पढ़ें:
- Tarak Mehta Show के ‘नट्टू काका’ का हुआ निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस को लग सकता है झटका, “बबीता जी” शो को करने वाली हैं Bye-Bye