Thalapathy 68 : फिल्म लियो (Leo) से फैंस के दिलों पर राज करने और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब एक बार फिर साउथ सुपरस्टार विजय अपनी अगली फिल्म को पूरा करने में जुट गए हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक निर्माताओं द्वारा नए साल से पहले लॉन्च करना डिसाइड हुआ था। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, एक्टर विजयकांत के हालिया निधन को देखते हुए ‘थलपति 68’ का फर्स्ट लुक लॉन्च टल गया था। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब मूवी का फर्स्ट लुक लॉन्च करने का मन बना लिया है।
Thalapathy 68 : कब होगा विजय की फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च?
फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि का फर्स्ट लुक पोस्टर आज यानी 31 दिसंबर 2023 के दिन शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। कुछ ही समय पहले विजय स्टारर इस फिल्म का प्री-लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें एक रेगिस्तान जैसी जमीन पर एक हवाई जहाज की परछाई और नीला आसमान नजर आ रहा है, जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता नजर आ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी फिल्म का नाम और उससे जुड़े हैशटैग (#Thalapathy68FirstLook) खूब ट्रेंड कर रहा है।
डबल रोल में नजर आएंगे विजय!
मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी ‘थलपति 68’ एक टाइम ट्रैवल पर बेस्ड फिल्म बताई जा रही है और इसमें सुपरस्टार विजय डबल रोल में नजर आ सकते हैं। कुछ ही समय पहले फिल्म का हैदराबाद में एक शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ है, जबकि अगला शेड्यूल जनवरी में श्रीलंका में शुरू होगा। बता दें कि फिल्म का फाइनल टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है, फिलहाल के लिए विजय की इस फिल्म का टेंपोरेरी टाइटल ‘थलापति 68’ रखा गया है।
Thalapathy 68 की फिल्म कास्ट
विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ माइक मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, योगीबाबू, वीटीवी गणेश, अजमल अमीर, वैभव, प्रेमगी, अजय राज और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है। और फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर वेंकट प्रभु कर रहे हैं। एजीएस एनर्टेन्मेन्ट के बैनर के नीचे फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: