तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) अपनी आगानी फिल्म वो लड़की है कहां (Woh Ladki Hai Kahaan) से दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो लड़की है कहां से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बता दें अभिनेताओं ने फिल्म शेड्यूल की शूटिंग जयपुर में शुरू कर दी है। सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म कॉमेडी’ बेस्ड बताया जा रहा है। बता दें कि वो लड़की है कहां से अरशद सैयद डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे।
तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रतीक गांधी और मैं जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स की अगली कॉमेडी-ड्रामा #WohLadkiHaiKahaan में लापता दुल्हन को खोजने के लिए पूरी तरह तैयार हैं? ये रहा #FirstLook !! @pratikgandhiofficial @roykapurfilms @jungleePictures
जयपुर में शूट किया जा रहा है
तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी अभिनीत, कॉमेडी ड्रामा वर्तमान में जयपुर में शूट किया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक्टर्स के फर्स्ट लुक का खुलासा किया है। तस्वीर में तापसी एक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में नजर आ रही हैं। वह अखबार पढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच प्रतीक दूल्हे का पहनावा पहने नजर आ रहा है जबकि वह तापसी की तरफ देख रहे है।
तरण आदर्श ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तापसी – प्रतीक गांधी: ‘वो लड़की है कहां?’ फर्स्ट लुक… फिल्म का पहला शेड्यूल अभी #जयपुर में हो रहा है… #अरशद सैयद द्वारा निर्देशित… #जंगली पिक्चर्स और #रॉय कपूरफिल्म्स द्वारा निर्मित है”।
यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu ने बताया फिल्म ‘Rashmi Rocket’ का पसंदीदा सीन
Alia Bhatt की फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi’ की टली रिलीज डेट, देखें नई तारीख