‘अमित जी कमाल…प्रभास जोकर लगा’, ‘KALKI 2898 AD’ में प्रभास के रोल पर दिए बयान को लेकर तेलुगू स्टार्स अरशद वारसी पर भड़के

0
18
‘अमित जी कमाल…प्रभास जोकर लगा’, 'KALKI 2898 AD' में प्रभास के रोल पर दिए बयान को लेकर तेलुगू स्टार्स अरशद वारसी पर भड़के
‘अमित जी कमाल…प्रभास जोकर लगा’, 'KALKI 2898 AD' में प्रभास के रोल पर दिए बयान को लेकर तेलुगू स्टार्स अरशद वारसी पर भड़के

‘KALKI 2898 AD’ REVIEW BY ARSHAD WARSI : इन दिनों, बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी सोशल मीडिया फीड्स पर खूब छाए हुए हैं। हालांकि, इसका कारण उनकी कोई नई फिल्म नहीं है। अरशद ने अपने बेबाक और बेझिझक अंदाज़ में सुपरस्टार प्रभास (PRABHAS) को फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में, उनके अभिनय की तुलना जोकर से कर दी थी। जिसपर एक्टर सुधीर बाबू (SUDHEER BABU) और निर्देशक अजय भूपति (AJAY BHUPATHI) भड़क गए और अरशद वारसी की आलोचना करते हुए उन्हें ईर्ष्यालु तक कह दिया।

दरअसल, ‘मुन्ना भाई’ और ‘गोलमाल’ फेम एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में, एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में ‘कल्कि 2898 एडी’ पर चर्चा के दौरान प्रभास को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘प्रभास फिल्म में जोकर की तरह लग रहे थे”।

यूट्यूबर समधीश भाटिया के शो अनफिल्टर्ड बाय समदीश के पॉडकास्ट में अरशद से प्रश्न किया गया था कि उन्होंने लास्ट फिल्म कौन-सी देखी थी, जिसके जवाब में एक्टर ने ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म का नाम लिया था।

अरशद ने पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अभिनय की खूब तारीफ की, लेकिन प्रभास के अभिनय को नापसंद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभास जोकर जैसे लग रहे थे। वारसी की इन टिप्पणियों पर प्रभास फैंस और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने आपत्ति जताई।

‘क्रिटिसाइज करो…लेकिन बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं’- एक्टर सुधीर बाबू

इसी क्रम में, तेलुगू फिल्म ‘सम्मोहनम’ और ‘बागी’ जैसी सुपरहिट हिन्दी फिल्म में अभिनय से दिल जीतने वाले अभिनेता सुधीर बाबू ने कहा, “मैंने अरशद वारसी से कभी ऐसे रवैये की उम्मीद नहीं की थी। अरशद से कभी प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद नहीं की थी।”

सुधीर बाबू ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, ‘‘लॉजिकल तरीके से आलोचना करना ठीक है, लेकिन बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है। छोटी सोच वाले लोगों की टिप्पणियों के आगे प्रभास का कद बहुत बड़ा है।’’

‘आप प्रभास से जलते हैं…’- निर्देशक अजय भूपति  

इसके अलावा, तेलुगू फिल्म ‘आरएक्स 100’ के डायरेक्टर अजय भूपति ने वारसी की टिप्पणियों पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी बातों से फिल्म और प्रभास के प्रति आपकी ईर्ष्या साफ झलकती है।

अजय भूपति ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, ‘‘प्रभास वह व्यक्ति है जिसने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्केल पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ दिया है। वह इसके लिए आज भी कुछ भी करने को तैयार हैं। वह हमारे देश का गौरव हैं। हम सभी उस फिल्म (कल्कि 2898 AD) और प्रभास के प्रति आपकी ईर्ष्या देख सकते हैं, क्योंकि आप अब उतने फेमस नहीं है और कोई आप पर ध्यान नहीं देता है।

तेलुगू डायरेक्टर ने आगे लिखा, “अपनी राय व्यक्त करने की एक सीमा और एक तरीका होता है। ऐसा लगता है कि आपने प्रभास के बारे में बारे में जो कहा है, वह आप खुद हैं।’’

अरशद ने ‘कल्कि…’ में प्रभास की भूमिका पर क्या कहा था? जानें पूरी बात

अरशद वारसी ने समदीश भाटिया शो अनफिल्टर्ड बाय समदीश में कहा था- ‘मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ हुई। मैं अमित जी (AMITABH BACHCHAN) को नहीं समझ सकता…वे अविश्वसनीय हैं। मैं कसम खाता हूं, अगर उनकी पावर हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए। वो अनरियल हैं। प्रभास के प्रदर्शन को लेकर मैं सच में दुखी हूं, वो क्यों था…वो एक जोकर की तरह था। क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो? मुझे नहीं समझ में आता।’

कल्कि 2898 AD के बारे में

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ महाभारत काल पर आधारित एक माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन मूवी है। प्रभास फिल्म में एक बाउन्टी हंटर का किरदार है। जबकि महानायक अमिताभ बच्चन अश्वथामा के रोल में नजर आए थे। वहीं, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। यह 27 जून को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।

यह भी पढ़ें :

Stree 2 Box Office Day 2: ‘स्त्री 2’ ने दो दिनों में पार किया रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा, देखें कलेक्शन

Heeramandi Review: संजय लीला भंसाली के “हीरामंडी” के नगीनों की चमक…