“SSR Justice In Your Hands PMO” ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड, सुशांत के फैंस अभी भी लगाए हुए हैं आस

0
402
Sushant Singh rajput
Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल से ज्यादा होने वाला है। इस एक साल में सुशांत के फैंस उन्हें एक पल के लिए भी नहीं भूले हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन लोग सुशांत को लेकर किसी ना किसी विषय पर बात करते हैं। अभिनेता की याद एक बार फिर ताजा हो गई है।

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनके फैंस एक बार फिर सामने आए है। और इस बार उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। ट्विटर में सुबह से ही ट्रेंड हो रहा है “SSR Justice In Your Hands PMO” लेकिन अभी तक सुशांत के केस में कोई नया पड़ाव नही आया है।

इससे पहले सुशांत  की फोटो बंगाली स्कूल की टेक्स्ट बुक में शामिल की गई थी । यह फोटो सुशांत के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से ली गई थी, जिसमें उनकी पत्नी का रोल कर चुकीं और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे और उनके बेटे का रोल करने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट भी थे बताया जा रहा है कि फोटो का इस्तेमाल बच्चों को फैमिली वैल्यूज बताने के लिए किया गया था। इसमें सुशांत को एक पिता के रूप में चित्रित किया गया था।

सुशांत की करीबी दोस्त रही स्मिता पारिख ने टेक्स्ट बुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर को शेयर करते हुए स्मिता ने लिखा था कि , “एक और प्राइमरी बांग्ला बुक ने फैमिली और फादर फिगर समझाने के लिए हमारे प्यारे सुशांत की फोटो पब्लिश की है। मुझे गर्व है। इससे साफ होता है कि हमारा एजुकेशन बोर्ड भी उन्हें सबसे अच्छा मानता है।”

यह भी पढ़ें: बच्चों को फैमिली वैल्यूज समझाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर बंगाली किताब में शामिल, फैंस ने कहा मानव है ही इतना प्यारा मानव

सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, एक्टर के दोस्त को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here