Sonali Phogat: भारतीय जनता पार्टी की नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। लेकिन वहीं, हैरान करने वाली बात यह है कि परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। सोनाली की बहन और जेठानी का कहना है कि इनका निधन हार्ट अटैक से नहीं हुआ है बल्कि उनकी हत्या की साजिश रची गई है।
Sonali Phogat ने मां को किया था आखिरी कॉल
सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट ने बताया कि सोनाली ने निधन से पहले आखिरी कॉल अपनी मां को किया था। फोन पर उन्होंने अपनी मां से कहा कि खाने में कुछ गड़बड़ लग रही है, उसे खाने के बाद शरीर में कुछ हरकत सी महसूस हो रही है। उनकी मां ने उस वक्त कहा था कि डॉक्टर को दिखा लो लेकिन सुबह हमें उनके मौत की खबर मिली है। वहीं, सोनाली फोगाट की जेठानी ने बताया कि रात में जब उन दोनों की बात हुई तो सोनाली बिल्कुल ठीक थी।
रोस्टोरेंट में थी सोनाली
सूत्रों के मुताबिक, Sonali Phogat ‘Curlies Resturant’ में खाना खाने गई थी। कुछ शिकायत के बाद उन्हें उत्तरी गोवा के अंजुना स्थित सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। इस बात की पुष्टि गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने की है। हालांकि, डीजीपी का कहना है कि निधन का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा। जब उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया तब उनके शरीर पर भी किसी तरह का कोई निशान न था। जिसके कारण अब तक हार्ट अटैक को ही इसका कारण माना जा रहा है।

2019 में Sonali Phogat को बीजेपी ने हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वह ये चुनाव हार गई थी। बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था।
संबंधित खबरें:
Sonali Phogat Died: BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन
धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं Raju Srivastav, कॉमेडियन के छोटे भाई ने दी जानकारी