बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल ही में सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म निकिता रॅाय का फर्स्ट लुक शेयर किया है। यह फिल्म उनके भाई कुश के डायरेक्शन में बन रही है। इस फिल्म से वो डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

Sonakshi Sinha ने शेयर किया पोस्टर
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ (Nikita Roy And The Book Of Darkness) है। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में सोनाक्षी काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं। सोनाक्षी के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, सुहेल नय्यर भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि सोनाक्षी बड़े पर्दे पर वह पूरे तीन साल बाद लौट रही हैं।
सोनाक्षी ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ जल्द आएगी। इस फिल्म के जरिए कुश सिन्हा डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं और मैं दिग्गज एक्टर परेश रावल सर और सुहेल नय्यर के साथ सक्रीन साझा करूंगी।’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से करियर की शुरुआत की थी। अब सोनाक्षी फिल्म ‘डबल एक्स एल’ (Double XL) में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें:
Sonakshi Sinha का लुक देख हैरान हुए लोग, लेटेस्ट फोटो देख फैंस को लगा झटका