बॉलीवुड Singer KK (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का मंगलवार को एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद अचानक निधन हो गया। केके के इस आकस्मक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर है। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई शानदार गाने गाए हैं। KK के कई फैंस ट्विटर पर उनके गाने और कॉनसर्ट की वीडियो शेयर कर उनको याद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर Singer KK के फैंस ने किया ट्वीट
Singer KK के एक फैन ने ट्विटर पर कॉनसर्ट से जुड़ी एक फोटो को बेहद इमोशनल तरीके से एडिट कर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,” ये क्या हुआ !! ऐसा नहीं होना था, मेरे सबसे पसंदीदा गायक ने गाते हुए अपनी आँखें बंद कर लीं। मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं, यह एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”
विनय कुमार शुक्ला नाम के एक यूजर ने KK के कोलकाता के लाइव कॉनसर्ट की एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपना गाना “पल” गा रहे हैं।
एक यूजर ने लास्ट वीडियो शेयर करके हुए लिखा, “यह उनके आखिरी रात के शो के दृश्य हैं जो कोलकाता के नजरूल मंच में हो रहा था। जीवन बहुत अप्रत्याशित है उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
एक यूजर ने अपनी प्लेलिस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ एक पोस्ट शेयर किया है।
एक यूजर ने KK के आखिरी उस पल की फोटो शेयर की है जिस समय उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था।
संबंधित खबरें: