बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर में शुमार होने वाली Shreya Ghoshal ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में श्रेया ने अपने बेटे के अन्नप्राशन का मोमेंट अपने फैंस के साथ साझा किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी लाइक भी कर रहे हैं। दरअसल, आज श्रेया के भाई का बर्थडे है, उन्हीं को विश करने के लिए श्रेया ने ये पुराना वीडियो शेयर किया है।
![singer shreya ghoshal during the 62nd filmfare 316304 239244m](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/03/singer-shreya-ghoshal-during-the-62nd-filmfare-316304_239244m-1024x768.jpg)
Shreya Ghoshal ने मामे-भांजे का क्यूट मुमेंट किया शेयर
इस वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं। Shreya Ghoshal को नीली साड़ी में देखा जा रहा है वहीं श्रेया का बेटा अपने मामा की गोद में बैठा हुआ है। अन्नप्राशन के दौरान श्रेया के भाई उनके बेटे को चांदी के गिलास से पानी पिलाकर खीर खिलाने की कोशिश कर रहे हैं। खाने के लिए पूरा व्यंजन भी चांदी की थाली में परोसा गया है।
इस वीडियो के साथ श्रेया ने एक बहुत ही प्यारा मैसेज भी लिखा है, “पहली बार जन्मदिन की बधाई मामा विश्वास नहीं हो रहा है कि समय कैसे बीत गया। आप पहले बच्चे थे जिन्हें मैंने अपनी बांहों में लिया था, तुमने ही एक नन्हे इंसान से इतना गहरा प्यार करना सिखाया। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं तुम्हारी दीदी हूं और अब आप अपने भांजे देवयान शोना के सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं। मेरे दो बच्चे भी एक ही महीने में पैदा हुए हैं।”
![Screenshot 2022 05 18 180241](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot-2022-05-18-180241.jpg)
Shreya Ghoshal ने साल 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की है। इससे पहले इन्होंने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के पांच साल बाद इनका पहला बच्चा हुआ। इसका नाम श्रेया ने देवयान मुखोपाध्याय रखा है। इनके बेटे का जन्म 22 मई, 2020 को हुआ था।
संबंधित खबरें: