एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को पोर्न फिल्मों (Porn Film) के रैकेट मामले में राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न रैकेट मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए अग्रिम ज़मानत अर्जी पर नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
Sherlyn Chopra को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
शर्लिन चोपड़ा की ओर से वकील सुनील फर्नांडीस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही राहत दिया जा चुका है। आपको बता दें कि शर्लिन के साथ अभिनेत्री पूनम पांडे भी इस केस में शामिल है लेकिन पूनम पांडे को अदालत ने 18 जनवरी को गिरफ्तारी से राहत दिया था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया था। शर्लिन चोपड़ा लगातार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) का आरोप लगाती आई हैं। शर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस भी दर्ज कराया था।
वहीं इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने वीडियो जारी कर राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। शर्लिन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मदद की गुहार भी लगाई थी। चोपड़ा ने वीडिया जारी कर कहा था कि, “राज कुंद्रा ने उनके साथ चीटिंग की धोखाधड़ी की ,और उनका यौन शोषण भी किया। शर्लिन ने वीडियो में बताया था कि इसके लिए उन्होनें अप्रैल महीने में भी अर्जी दी थी। पर उस पर भी कोई एक्शन नही हुआ”।
यह भी पढ़ें:
- Shilpa Shetty और Raj Kundra ने Sherlyn Chopra पर किया 50 करोड़ का मानहानि का केस, सेक्शुअल हैरेसमेंट का लगाया था आरोप
- अभिनेत्री Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को SC से मिली राहत, 4 हफ्ते तक गिरफ्तारी पर लगी रोक