बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरो से किया जा रहा है। हाल ही में प्रमोशन के दौरान शाहिद ने फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। फिल्म के अलावा शाहिद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वेडिंग पर अपने दिल की बात कही।
Alia और Ranbir Kapoor की शादी पर Shahid kapoor का रिएक्शन
दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब शाहिद से आलिया और रणबीर कपूर के शादी के बारें में पूछा गया तो शाहिद ने बड़े ही प्यार से कहा कि, वे कपल की शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने तक चुप ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में शादी को लेकर अफवाहें हैं, इसलिए वे इस पर कुछ कहना नहीं चाहते।

बता दें कि आलिया साल की सबसे बड़ी शादी बस कुछ ही दिन दूर है! अगर खबरों की मानें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू होने वाला है। शादी से कुछ दिन पहले, एक रिपोर्ट से पता चला है कि रणबीर ने अपने प्री-वेडिंग के लिए एक हॅाल बुक किया है।

रणबीर-आलिया की शादी जल्द ही होने वाली है, और ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने शादी से पहले बैचरल पार्टी करने के लिए एक बैंक्वेट हॉल बुक किया है। हालांकि हॉल में 40-50 लोग रह सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने भरोसा दिलाया है कि एक बार में 15 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहेंगे। कपल की शादी में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे, उनके नाम का भी खुलासा हुआ है।
शादी में करण जौहर, मसाबा गुप्ता, वरुण धवन, संजय लीला भंसाली समेत कई सितारे शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस बैंक्वेट हॉल में प्री-वेडिंग फंक्शन और रणबीर की बैचलर पार्टी आयोजित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक रणबीर और आलिया ने साउथ अफ्रीका में हनीमून मनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें:
Alia Bhatt के साथ शादी से पहले Ranbir Kapoor ने बुक किया बैंक्वेट हॉल
Will Smith को थप्पड़ मारने की मिली सजा, अब 10 साल तक नहीं ले सकते ऑस्कर में भाग