Shabana Azmi: बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जो यह सोचने को मजबूर कर देगा कि यह घटना केवल आम लोगों के साथ नहीं गुज़रती। यह घटना एक कैब ड्राइवर द्वारा 21 साल की भतीजी के साथ घटी है। जिसके लिए शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि “मेरी 21 साल की भतीजी का ओला कैब्स (Ola Cabs) के साथ बेहद डरावना एक्सपीरियंस रहा। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।” बता दें कि यह पोस्ट शबाना ने अपनी भतीजी मेघना के फेसबुक पोस्ट करने के बाद किया है।
Shabana Azmi: भतीजी मेघना ने पोस्ट कर बयां किया अपना दर्द
बता दें कि भतीजी मेघना ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मैंने मुंबई के लोअर परेल(Lower Parel) से अंधेरी वेस्ट(Andheri West) के लिए ओला कैब बुक की थी। कैब बुक करने के बाद ड्राइवर उसे लेने के लिए पहुंचा। कैब में 5 मिनट बैठने के बाद ड्राइवर को ऐसा लगा कि बहुत ज्यादा ट्रैफिक है वह घर देर से पहुंचेगा। इसलिए उसने मेघना को बीच में ही दादर ब्रिज पर उतार दिया। यह देर रात का समय था और दूसरी कैब मिलना बहुत मुश्किल था। मुझे वहां से दादर मार्केट तक पैदल चलकर आना पड़ा। मुझे मार्केट तक पहुंचने में 2 घंटे लग गए। आगे लिखा कि कैब ड्राइवर का ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है ओला।’

संबंधित खबरें:
- ओला कैब के ड्राइवर ने नशे की हालत में लोगों को कुचला
- Ola Electric ने दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपये के E-Scooter बेचें