बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों उयदपुर (Udaipur) में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मेवाड़ के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन की और भगवान से आशीर्वाद लिया। सारा ने मंदिर के अंदर फोटो खिंचवाने की अनुमति मांगी पर मंदिर प्रबंधन ने इजाजत नहीं दी। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से कहा कि वह मंदिर के अंदर की खूबसूरती माता-पिता को दिखाना चाहती हैं।

लेकिन उन्हें अनुमति नही मिली। इसके बाद वह कार से उदयपुर की ओर निकल गईं। इस दौरान सारा अली खान ने मास्क लगा रखा था। सारा अली खान भगवान एकलिंग नाथ के दर्शन के समय काफी देर तक हाथ जोड़कर खड़ी रही। सारा अली खान को एकलिंगजी मंदिर की कला भी काफी पसंद आई। सारा अली खान ने उदयपुर घूमने के दौरान पहाड़ी पर स्थित नीमच माता के भी दर्शन किए।
सारा करीब 800 मीटर की चढ़ाई पैदल चढ़कर माता के दरबार में पहुंची। उनके काम की बात करें तो फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। और आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म में सारा पहली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla की पिज्जा डिलीवरी करते तस्वीर आई सामने, फैंस हुए भावुक
स्टार जोड़ी Debina Banerjee और Gurmeet Choudhary ने शादी की तस्वीर Insta पर की शेयर, देखें